Advertisment

Vande Bharat Train Day Frequency: अब हफ्ते में 6 दिन चलेगी ये वंदे भारत ट्रेन ! फटाफट चेक कर सें टाइमिंग्स और रूट्स

भारतीय रेलवे द्वारा नई दिल्ली-वाराणसी-नई दिल्ली (गाड़ी सं. 22436/22435) वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर बड़ा फैसला किया है। जहां पर ये ट्रेन हफ्ते में यात्रियों के लिए 6 दिन सेवा देगी।

author-image
Bansal News
Vande Bharat Train Day Frequency: अब हफ्ते में 6 दिन चलेगी ये वंदे भारत ट्रेन ! फटाफट चेक कर सें टाइमिंग्स और रूट्स

Vande Bharat Train Day Frequency: भारत की हाईस्पीड ट्रेनों में जहां पर वंदे भारत ट्रेन का नाम सबसे पहले आता है वहीं कई राज्यों को अपनी वंदे भारत ट्रेन मिल गई है। ऐसे में ही हाल ही में भारतीय रेलवे द्वारा नई दिल्ली-वाराणसी-नई दिल्ली (गाड़ी सं. 22436/22435) वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर बड़ा फैसला किया है। जहां पर ये ट्रेन हफ्ते में यात्रियों के लिए 6 दिन सेवा देगी।

Advertisment

जाने कैसे रहेगी ये ट्रेन की दिन संख्या

आपको बताते चलें कि, भारतीय रेलवे के अनुसार 20 मार्च से नई दिल्ली-वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन की दिन की संख्या की बात की जाए तो, ( ट्रेन संख्या 22435) 20 मार्च 2023 से मंगलवार, बुधवार , शुक्रवार, शनिवार, रविवार चलेगी. वहीं, वापसी में ये सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार चलेगी.    नई दिल्ली- वाराणसी वंदे भारत  ट्रेन (22436)    मंगलवार, बुधवार , शुक्रवार, शनिवार, रविवार चलेगी. वापसी में ये सोमवार, मंगलवार, बुधवार , शुक्रवार, शनिवार रविवार चलेगी.

इन ट्रेनों के स्टेशन और टाइमिंग में होगा बदलाव

बता दें कि, वंदे भारत ट्रेन के दिन की आवृत्ति में बदलाव होने के बाद रेलवे ने कई ट्रेन के स्टेशनों पर खड़े होने वाले समय में संशोधन किया है.  प्रयागराज – मेरठ नगर संगम एक्सप्रेस (गाड़ी सं.14163) के समय मे परिवर्तन किया है. ये अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 19.03.2023 से प्रभावी होगा.

स्टेशनवर्तमान समय   संशोधित समय
खुर्जा सुबह 03.55 बजे से 04. 05 मिनटसुबह 03.50 बजे से 03.55 मिनट तक
खुर्जा सिटी सुबह 04 बजकर 21 मिनट से 04.23 मिनट तकसुबह 04 बजकर 11 मिनट से 04 बजकर13 मिनट तक
बुलंदशहरसुबह 04 बजकर 38 मिनट से 04 बजकर 43 मिनट तकसुबह 04 बजकर 28 मिनट से 04 बजकर 33 मिनट तक
हापुड़05 बजकर 37 मिनट से 05 बजकर 47 मिनट तकसुबह 05 बजकर 27 मिनट से 05 बजकर 37 मिनट तक
मेरठ नगरआगमन  06.25आगमन  06.25

ऊधमपुर – सूबेदारगंज सुपरफास्ट एक्सप्रेस के समय मे परिवर्तन
गाड़ी संख्या 22432 किया है. ये अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 19.03.2023 से प्रभावी होगा.

स्टेशन    वर्तमान समयसंशोधित समय
मेरठ नगर सुबह 03 बजकर 40 मिनट से 03 बजकर 45 मिनट तकसुबह 03.25 बजे से 03.30 तक
हापुड़सुबह 04 बजकर 15 मिनट से 04 बजकर 20 मिनट तकसुबह 04.00 बजे से 04 बजकर 05 मिनट तक
बुलंदशहर 05 बजकर 15 मिनट से 05 बजकर 20 मिनट तक05 बजकर 05 मिनट से 05 बजकर 10 मिनट तक
खुर्जासुबह 06 बजकर 05 मिनट से 06 बजकर 10 मिनट तकसुबह 05 बजकर 50 मिनट से 05 बजकर 55 मिनट तक
अलीगढ़06 बजकर 42 मिनट से 06 बजकर 44 मिनट तकसुबह 06 बजकर 23 मिनट से 06 बजकर 25 मिनट तक
टूंडला सुबह 07 बजकर 35 मिनट से 07 बजकर 37 मिनट तक सुबह 07 बजकर 20 मिनट से 07 बजकर 22 मिनट तक
इटावा सुबह 08 बजकर 38 मिनट से 08 बजकर 40 मिनट तक सुबह 08 बजकर 20 मिनट से 08 बजकर 22 मिनट तक
कानपुर सेंट्रल10 बजकर 15 मिनट से 10 बजकर 20 मिनट तक09 बजकर 55 मिनट से 10 बजे तक
फतेहपुर 11 बजकर 10 मिनट से 11 बजकर 12 मिनट तक10 बजकर 58 मिनट से 11 बजे तक
सूबेदारगंजआगमन . 1255आगमन . 1250

आगरा फोर्ट- लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस  के समय में परिवर्तन 

आगरा फोर्ट- लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी सं.  12180 ) के समय मे परिवर्तन किया है. ये अपने प्रारम्भिक स्टेशन से 20 मार्च 2023 से प्रभावी होगा.

स्टेशनवर्तमान समयसंशोधित समय 
फिरोजाबाद07 बजकर 28 मिनट से 07 बजकर 29 मिनट तककोई परिवर्तन नहीं
शिकोहाबाद07 बजकर 43 मिनट से 07 बजकर 44 मिनट तककोई परिवर्तन नहीं
इटावा 08 बजकर 15 मिनट से  08 बजकर 16 मिनट तक08 बजकर 28 मिनट से 08 बजकर 30 मिनट तक
भरथना08 बजकर 31 मिनट से 08 बजकर 32 मिनट तक08 बजकर 45 मिनट से 08 बजकर 46 मिनट तक
फफूंद 08 बजकर 54 मिनट से 08 बजकर 55 मिनट09 बजकर 07 मिनट से 09 बजकर 08 मिनट तक
झिंझक09 बजकर 19 मिनट से 09 बजकर 20 मिनट09 बजकर 23 मिनट से  09 बजकर 24 मिनट तक
रूरा09 बजकर 34 मिनट से 09 बजकर 35 मिनट तक09 बजकर 37 मिनट से 09 बजकर 38 मिनट
पनकी धाम09 बजकर 59 मिनट से 10 बजे तककोई परिवर्तन नहीं
Vande Bharat Express vande bharat Vande Bharat Train Vande Bharat Train Frequency Vande Bharat Train Station change Vande Bharat Train Timings
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें