Advertisment

MP News: वंदे भारत ट्रेन को एक माह पूरा, रोजाना 76 प्रतिशत सीटें रहती है खाली

दौर से भोपाल के बीच चलाई जा रही सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत में तमाम तरह की सुविधाएं यात्रियों को उपलब्ध करवाई जा रही है।

author-image
Agnesh Parashar
Patna-Ranchi Vande Bharat: पटना-रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तीसरा ट्रायल सफल, जानें कब होगा उद्घाटन

भोपाल। इंदौर से भोपाल के बीच चलाई जा रही सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत में तमाम तरह की सुविधाएं यात्रियों को उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके बावजूद भी ट्रेन को पर्याप्त यात्री नहीं मिल पा रहे हैं। हालत यह है कि इस ट्रेन की 76.32 प्रतिशत सीटें खाली रहती है। इस सब की वजह है ट्रेन का महंगा किराया जिसकी वजह से यात्रियों ने इससे दूरी बनाई हुई है। बीते 1 महीने में इंदौर से भोपाल के बीच 26 दिन वंदे भारत ट्रेन का आना-जाना हुआ है।

Advertisment

एक माह में इतने लोेगों ने किया सफर

इतने दिनों में 3262 यात्रियों ने ही इस ट्रेन का सफर किया है। इसमें ऐसी चेयर कार में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 3037, तो एग्जीक्यूटिव कार में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 225 है। ट्रेन की दोनों श्रेणियों में 530 सीट है इस हिसाब से जितने यात्रियों को सफर करना था उसका आधा प्रतिशत भी पूरा नहीं हुआ है। 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल की रानी कमलापति स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इंदौर के लिए रवाना किया था।

27 जून को प्रधानमंत्री ने किया था शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 जून को भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से इंदौर-भोपाल वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया था। 28 जून से इंदौर से नियमित ट्रेन का संचालन शुरू हुआ। ट्रेन को शुरुआत से ही यात्रियों का टोटा है। सप्ताह में छह दिन चलने वाली इस ट्रेन से यात्रियों की दूरी महंगे किराये के कारण है। इंदौर से भोपाल के बीच सीसी श्रेणी में 810 रुपये और ईसी श्रेणी में 1510 रुपये किराया है।

इसमें नाश्ता भी शामिल है। भोपाल से इंदौर में खाने के साथ किराया सीसी में 910 और ईसी में 1610 रुपये है। इंदौर से वंदे भारत सुबह 6.30 बजे और पांच मिनट बाद 6.35 बजे इंटरसिटी रवाना होती है। इंटरसिटी में सीसी का किराया 365 और सामान्य में 100 रुपये किराया है।

Advertisment

इस माह किराये में कमी संभावना

रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों की कमी को देखते हुए सभी रेलवे जोन को किराया कम करने का निर्णय करने के अधिकार दिए हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा वंदे भारत ट्रेन के किराये की समीक्षा की जा रही है। संभावना है कि इस माह किराये में कमी आ सकती है। 20 से 25 प्रतिशत किराये में कटोती हो सकती है।

ये भी पढ़ें: 

Hollywood Star Kevin Spacey: हॉलीवुड स्टार केविन स्पेसी को मिली कोर्ट से राहत, इस मामले में हुए बरी

MP News: आज कटनी दौरे पर CM Shivraj, आज वापसी के बाद 30 जुलाई को अमित शाह फिर आएंगे एमपी

Advertisment

Aaj ka Rashifal: इन 4 राशियों के लिए आर्थिक दृष्टि से लाभदायक है आज का दिन, जानें अपना आज का राशिफल

Aaj Ka Panchang: ज्येष्ठ मास की नवमीं तिथि, विशाखा नक्षत्र, क्या लाएगा आपके लिए खास, पढ़ें आज का पंचांग

Seema Haider Pakistan Law: क्या एक जैसा होगा सीमा-अंजू की शादी का अंजाम, क्या कहता है पाकिस्तान का कानून

Advertisment
MP news indian railway भारतीय रेलवे मप्र न्यूज Vande Bharat Train वंदे भारत ट्रेन vande bharat train facilities vande bharat train fare वंदे भारत ट्रेन किराया वंदे भारत ट्रेन सुविधाएं
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें