Advertisment

Vande Bharat Train Accident: वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

author-image
Bansal News
Vande Bharat Train Accident: वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

आनंद। गुजरात में आनंद रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को मुंबई जा रही सेमी हाई-स्पीड ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन की चपेट में आने से 54 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने यहां बताया कि पीड़ित की पहचान बीट्राइस आर्चीबाल्ड पीटर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना शाम चार बजकर 37 मिनट पर हुई और उस वक्त महिला पटरी पार कर रही थी। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद की रहने वाली पीटर आणंद में अपने एक रिश्तेदार से मिलने जा रही थी।

Advertisment

ट्रेन गांधीनगर कैपिटल स्टेशन से मुंबई सेंट्रल जा रही थी। अधिकारी ने कहा कि आणंद में ट्रेन का ठहराव नहीं है, आगे की जांच चल रही थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन का उद्घाटन किया था। पिछले एक महीने में ट्रेन की चपेट में आने से पटरी पर मवेशियों के मरने की कम से कम तीन घटनाएं हो चुकी हैं।

Train accident Vande Bharat Express vande bharat vande bharat express train Vande Bharat Train new vande bharat express Vande Bharat Accident Vande Bharat Express Accident Vande Bharat train Accident vande bharat express accident in gujarat vande bharat express train accident vande bharat trains vande bharat accident news vande bharat bullet train vande bharat express accident with animals vande bharat train ka accident vande bhart accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें