Advertisment

Vande Bharat Train Accident: वंदे भारत एक्सप्रेस का जानवर से टकराने का एक और मामला, जानें

author-image
Bansal News
Vande Bharat Train Accident: वंदे भारत एक्सप्रेस का जानवर से टकराने का एक और मामला, जानें

Vande Bharat Train Accident: जब से गुजरात के गांधीनगर से मुंबई के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हुआ है तब से यह ट्रेन बार-बार दुर्घटना का शिकार हो जा रही है। दरअसल कुछ दिन पहले यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन भैंसो के एक झुंड से टकरा गई थी, जिसमें 4 भैंसो की मौत हो गई थी। हालांकि ट्रेन को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, केवल ट्रेन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ था। खास बात यह है कि ट्रेन के क्षतिग्रस्त होंने के बाद इसे तुरंत ठीक भी कर लिया गया। अब एक बार फिर इस ट्रेन का गाय से टकराने की जानकारी सामने आ रही है, जिसमें ट्रेन के आगे का थोड़ा सा हिस्सा पिचक गया है।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, हादसा शुक्रवार दोपहर 3 बजकर 44 मिनट पर वडोदरा मंडल में आणंद के पास हुआ। ट्रेन गांधीनगर से मुंबई जा रही थी। हुआ यूं कि ट्रेन का सामने अचानक से गाय आ गई, जिस कारण गाय की मौत हो गई। रेलवे के मुताबिक, ट्रेन को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। केवल मामूली क्षति पहुंची है।

https://twitter.com/ANI/status/1578376332387311616?s=20&t=Lqgb3lmzzv9ez3B0NCOuaA

मवेशियों के मालिकों पर हुई FIR

बता दें कि ट्रेन के साथ हुई मवेशियों की टक्कर के बाद रेलवे ने मवेशियों के मालिकों के खिलाफ FIR दर्ज कराया गया है।

Advertisment
accident cow Buffalo Vande Bharat Express gujarat Railway Minister Ashwini Vaishnav vande bharat express gandhinagar to mumbai Vande Bharat Express buffalo collision
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें