Vande Bharat Stone Pelting: इस वक्त की बड़ी खबर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर सामने आई है जहां पर दिल्ली से देहरादून जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर बड़ा पथराव हुआ है। यहां पर मेरठ-मुजफ्फरनगर रेलवे ट्रैक के नारा जडोदा रेलवे स्टेशन से गुजरते समय ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई। जिसमें ट्रेन के शीशों पर खरोंच के निशान आए हैं।
जानें क्या है पूरी खबर
आपको बताते चलें, दिल्ली से देहरादून जा रही वंंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर बड़ा पथराव हुआ है जहां पर एक्सप्रेस के E1 कोच पर हुआ है। पथराव की स्थिति में कोई घायल नहीं हुआ है. रेलवे का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए दिल्ली मंडर की आरपीएफ की टीम काम कर रही है. हालांकि नारा जडोदा के रेलवे स्टेशन मास्टर पत्थरबाजी की घटना से इनकार कर रहे हैं।
Stone pelting was reported on the E1 coach of Vande Bharat Express near Muzaffarnagar station on the Delhi-Dehradun Route. No one was injured during the incident. Delhi division has mobilised RPF to catch hold of the culprits: Railways
— ANI (@ANI) June 18, 2023
इस दिन हुई थी ट्रेन की शुरूआत
आपको बताते चले कि, बीते 29 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून से चलकर दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वर्चुअल तौर पर हरी झंडी दिखाई थी। इस दौरान रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शामिल हुए है। आपको बता दें कि, जनवरी 2023 से वंदे भारत ट्रेन पर पत्थराबाजी की ये 7वीं घटना है. इसके पहले मई में केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके गए थे।