Advertisment

West Bengal Vande Bharat: फिर हादसे की चपेट में आई वंदे भारत ट्रेन ! बंगाल में शुरूआत के 4 दिन बाद ट्रेन पर पत्थरबाजी

देश की हाईस्पीड ट्रेन में माने जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक बार फिर हादसे की चपेट में आ गई है जहां पर लॉन्चिंग के 4 दिन बाद मालदा स्टेशन पर किसी ने ट्रेन पर पत्थरबाजी की है।

author-image
Bansal News
West Bengal Vande Bharat: फिर हादसे की चपेट में आई वंदे भारत ट्रेन ! बंगाल में शुरूआत के 4 दिन बाद ट्रेन पर पत्थरबाजी

West Bengal Vande Bharat: इस वक्त की बड़ी खबर पश्चिम बंगाल से सामने आ रही है जहां पर देश की हाईस्पीड ट्रेन में माने जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक बार फिर हादसे की चपेट में आ गई है जहां पर लॉन्चिंग के 4 दिन बाद मालदा स्टेशन पर किसी ने ट्रेन पर पत्थरबाजी की है।

Advertisment

जानें क्या है पूरी खबर 

आपको बताते चलें कि, बीते दिन सोमवार को पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर सोमवार को पथराव की घटना सामने आई है. यह घटना मालदा जिले में हुई. इस हादसे में ट्रेन के गेट और विंडो शिल्ड में दरार आ गई. सोमवार को न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा आने के दौरान मालदा स्टेशन के पास किसी ने ट्रेन पर पत्थरबाजी कर दी है। जहां पर इस घटना में कोच सी-13 का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई।

30 दिसंबर को लॉन्च की थी ट्रेन 

आपको बताते चलें कि, बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को मां हीरा बेन को मुखाग्नि देने के बाद पश्चिम बंगाल को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी थी। जहां पर शुभारंभ के बाद वंदे भारत ने 1 जनवरी से अपनी यात्रा शुरू की है जहां पर वंदे भारत ट्रेन लगभग 550 किमी की दूरी तय करेगी। बता दें कि, पश्चिम बंगाल की वंदे भारत एक्सप्रेस के हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच केवल तीन स्टॉपेज हैं जिसे लेकर ये ट्रेन लगभग अपने गंतव्य तक पहुंचने में साढ़े सात घंटे से थोड़ा अधिक समय लेती है।

Advertisment
PM Modi hindi news Bengal west bengal news Vande Bharat Express वंदे भारत एक्सप्रेस WEST BENGAL Mamata Banerjee Suvendu adhikari vande bharat vande bharat express train kolkata-general Malda NIA Investigation Stone pelting Vande Bharat Express
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें