West Bengal Vande Bharat: इस वक्त की बड़ी खबर पश्चिम बंगाल से सामने आ रही है जहां पर देश की हाईस्पीड ट्रेन में माने जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक बार फिर हादसे की चपेट में आ गई है जहां पर लॉन्चिंग के 4 दिन बाद मालदा स्टेशन पर किसी ने ट्रेन पर पत्थरबाजी की है।
जानें क्या है पूरी खबर
आपको बताते चलें कि, बीते दिन सोमवार को पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर सोमवार को पथराव की घटना सामने आई है. यह घटना मालदा जिले में हुई. इस हादसे में ट्रेन के गेट और विंडो शिल्ड में दरार आ गई. सोमवार को न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा आने के दौरान मालदा स्टेशन के पास किसी ने ट्रेन पर पत्थरबाजी कर दी है। जहां पर इस घटना में कोच सी-13 का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई।
West Bengal | Stones pelted at Vande Bharat Express connecting Howrah to New Jalpaiguri, 4 days after its launch. The incident took place near Malda station. pic.twitter.com/Nm3XOmffpR
— ANI (@ANI) January 3, 2023
30 दिसंबर को लॉन्च की थी ट्रेन
आपको बताते चलें कि, बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को मां हीरा बेन को मुखाग्नि देने के बाद पश्चिम बंगाल को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी थी। जहां पर शुभारंभ के बाद वंदे भारत ने 1 जनवरी से अपनी यात्रा शुरू की है जहां पर वंदे भारत ट्रेन लगभग 550 किमी की दूरी तय करेगी। बता दें कि, पश्चिम बंगाल की वंदे भारत एक्सप्रेस के हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच केवल तीन स्टॉपेज हैं जिसे लेकर ये ट्रेन लगभग अपने गंतव्य तक पहुंचने में साढ़े सात घंटे से थोड़ा अधिक समय लेती है।