Advertisment

Vande Bharat Sleeper Trains:सितंबर में पहली बार पटरियों पर दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, बदल जाएगा रेल यात्रा का अनुभव

Vande Bharat Sleeper Trains: भारतीय रेलवे सितंबर 2025 में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लॉन्च करेगा। 180 किमी/घंटा की रफ्तार, हॉट वॉटर गीजर, प्रीमियम एसी कोच और अत्याधुनिक सुरक्षा सिस्टम से लैस होगी यह नई ट्रेन।

author-image
Shashank Kumar
Vande Bharat Sleeper Trains

Vande Bharat Sleeper Trains

हाइलाइट्स

  • सितंबर 2025 में पहली स्लीपर वंदे भारत

  • 180 किमी/घंटा की रफ्तार

  • हॉट वॉटर गीजर, प्रीमियम कोच

Advertisment

Vande Bharat Sleeper Trains: भारत की रेल यात्रा (Indian Railways Travel) अब और भी आरामदायक और आधुनिक होने जा रही है। भारतीय रेलवे सितंबर 2025 में पहली बार वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train Launch) को ट्रैक पर उतारने जा रहा है। यह ट्रेन चेयर कार वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद लंबी दूरी के यात्रियों के लिए डिज़ाइन की गई है और अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगी।

[caption id="attachment_876690" align="alignnone" width="1108"]Vande Bharat Sleeper Trains वंदे भारत स्लीपर ट्रेन[/caption]

लंबी दूरी की यात्रा में क्रांति लाएगी वंदे भारत स्लीपर

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnaw) ने बताया कि यह नई सेमी हाई-स्पीड ट्रेन भारतीय रेलवे (Semi High Speed Train India) में एक नया अध्याय जोड़ेगी। ट्रेन का पहला प्रोटोटाइप तैयार हो चुका है और वर्तमान में commissioning process व तकनीकी जांच चल रही है। अधिकतम गति 180 किमी/घंटा होगी, जिससे यह पारंपरिक रातभर चलने वाली ट्रेनों से कहीं तेज होगी।

Advertisment

[caption id="attachment_876689" align="alignnone" width="1108"]Vande Bharat Sleeper Trains वंदे भारत स्लीपर ट्रेन[/caption]

1,128 यात्रियों की क्षमता और प्रीमियम सुविधाएं

इस ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Trains) में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें एसी प्रथम, एसी द्वितीय-स्तरीय और एसी तृतीय-स्तरीय (AC Coaches Indian Railways) शामिल होंगे। कुल यात्री क्षमता 1,128 होगी। पहली बार भारतीय ट्रेनों के एसी प्रथम श्रेणी कोच में hot water geysers इंस्टॉल होंगे, जिससे सर्द मौसम में यात्री हॉट शावर का आनंद ले सकेंगे।

[caption id="attachment_876691" align="alignnone" width="1099"]Vande Bharat Sleeper Trains वंदे भारत स्लीपर ट्रेन[/caption]

Advertisment

सुरक्षा और आराम दोनों में होगी बेमिसाल

ट्रेन में महिलाओं और यात्रियों के सामान की सुरक्षा के लिए CCTV surveillance, आपातकालीन ब्रेक (Emergency Brake System), anti-climbing technology और कवच एंटी-कोलिज़न सिस्टम (Kavach Anti Collision System) जैसी सुरक्षा सुविधाएं होंगी। इसके अलावा, रीयल-टाइम घोषणाएं, USB के साथ रीडिंग लाइट, मॉड्यूलर पेंट्री और दिव्यांग-अनुकूल बर्थ व शौचालय भी होंगे।

ये भी पढ़ें:   CG Organ Donation Award: छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस पर अंगदान करने वालों के परिजनों का होगा सम्मान, देखें लिस्ट..

मोदी सरकार के रेल आधुनिकीकरण मिशन का हिस्सा

रेल मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेलवे (Indian Railways Modernization) ने अब तक 34,000 किमी नई पटरियां बिछाई हैं और 1,300 से अधिक स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। वंदे भारत स्लीपर, अमृत भारत एक्सप्रेस और नमो भारत जैसी ट्रेनें इसी मिशन का हिस्सा हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh BJP New Executive: भाजपा छत्तीसगढ़ नई कार्यकारिणी घोषित, किरण देव सिंह ने कई नए चेहरों को दिया मौका

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Vande Bharat Sleeper Train वंदे भारत स्लीपर ट्रेन रेलवे अपडेट 2025 वंदे भारत ट्रेन लॉन्च 2025 इंडियन रेलवे नई ट्रेन सेमी हाई स्पीड ट्रेन इंडिया AC कोच भारतीय रेलवे Vande Bharat Train Launch 2025 Indian Railway New Train Semi High Speed Train India AC Coach Indian Railway Railway Update 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें