Advertisment

Vande Bharat Express: इन रूट पर दौड़ेगी 3 वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन; जानें क्या रहेगा किराया

Vande Bharat Meerut to Lucknow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (31 अगस्त, शुक्रवार) को तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का उद्धाटन करेंगे।

author-image
aman sharma
Vande Bharat Meerut to Lucknow

Vande Bharat Meerut to Lucknow PM Narendra Modi inaugurate three new Vande Bharat Express trains today PM flag off trains video conferencing Hindi News

Vande Bharat Meerut to Lucknow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (31 अगस्त, शुक्रवार) को तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का उद्धाटन करेंगे। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। यह तीन वंदे भारत ट्रेन चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल, मदुरई-बेंगलुरु छावनी और मेरठ से लखनऊ के रूट पर चलाई जाएंगी।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1829714255890768048

क्या रहेगी ट्रेनों की टाइमिंग

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मेरठ से खुलने के बाद मुरादाबाद बरेली के होते हुए लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। खास बात यह है कि इस ट्रेन का स्टॉपेज मुरादाबाद जंक्शन, बरेली और लखनऊ होगा। मेरठ से लखनऊ चलने वाली इस ट्रेन सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर मेरठ से रवाना होगी। इसके बाद सुबह 8 बजकर 40 में यह ट्रेन मुरादाबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन का तीसरा स्टॉप बरेली होगा, यहां पर वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 9 बजकर 58 मिनट पर पहुंच जाएगी। इसके बाद ट्रेन का अंतिम स्टॉपेज लखनऊ में 2 बजकर 45 बजे होगा।

https://twitter.com/RailwayNorthern/status/1829587345634623666

चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल का रूट

इस मौके पर दक्षिण रेलवे के लिए भी दो वंदे भारत एक्सप्रेस टेनों का उद्धाटन किया जाएगा। चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल-चेन्नई एग्मोर ट्रेन संख्या नंबर- 20627/20628 में कुल 16 कोच रहेंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज चेन्नई एग्मोर, तांबरम, विल्लुपुरम, तिरुचिरापल्ली, डिंडीगुल, मदुरै, कोविलपट्टी, तिरुनेलवेली और नागरकोइल जंक्शन रहेगा। दक्षिणी रेलवे ने बताया कि यह वंदे भारत ट्रेन बुधवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन चलेंगी।

वंदे भारत चेन्नई एग्मोर स्टेशन से सुबह 5 बजे रवाना होगी और दोपहर में करीब 1 बजकर 50 मिनट पर नागरकोइल स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद लौटते समय यह ट्रेन 2 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी और रात 11 बजे तक चेन्नई एग्मोर में अंतिम स्टेशन पर पहुंचेगी। इसके किराए की बात करें तो, चेन्नई एग्मोर से नागरकोइल तक चेयर कार का किया 1760 रुपए और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 3240 रुपए होगा, जिसमें खाने का खर्च भी शामिल है।

Advertisment

खबर अपडेट की जा रही है।

UP News Vande Bharat Express vande bharat express speed vande bharat express train meerut news vande bharat express ticket price vande bharat express booking Vande Bharat Express route list Vande Bharat Express running status Vande Bharat Express timings Meerut Lucknow Vande Bharat Express Meerut Lucknow Vande Bharat Express inaugurate PM Modi inaugurate Meerut Lucknow Vande Bharat Express
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें