Advertisment

Vande bharat Katra Srinagar: नई दिल्ली से श्रीनगर तक नहीं चलेगी सीधी ट्रेन, कटरा में हर यात्री की आईडी हो चेक

Vande bharat katra srinagar: जम्मू-कश्मीर को शेष भारत से रेल मार्ग से जोड़ने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 19 अप्रैल से कटरा स्टेशन से संचालित होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह इस महत्वाकांक्षी रेल परियोजना का पहला चरण है। दूसरे चरण में यह ट्रेन नई दिल्ली से सीधे श्रीनगर तक चलेगी, जिसे अगस्त-सितंबर तक शुरू करने की योजना है।

author-image
Ujjwal Rai
VANDE BHARAT

Vande bharat katra srinagar: जम्मू-कश्मीर को शेष भारत से रेल मार्ग से जोड़ने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 19 अप्रैल से कटरा स्टेशन (Vande bharat Katra Srinagar) से संचालित होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह इस महत्वाकांक्षी रेल परियोजना का पहला चरण है। दूसरे चरण में यह ट्रेन नई दिल्ली से सीधे श्रीनगर तक चलेगी, जिसे अगस्त-सितंबर तक शुरू करने की योजना है।

Advertisment

यात्रा प्रक्रिया में बदलाव

  • यात्रियों को नई दिल्ली से श्रीनगर जाने के लिए कटरा स्टेशन पर ट्रेन बदलनी होगी।
  • कटरा में सुरक्षा जांच, आईडी वेरिफिकेशन और सामान की स्कैनिंग की प्रक्रिया होगी, जिसमें 2-3 घंटे लग सकते हैं।
  • इसके लिए कटरा स्टेशन पर विशेष लाउंज बनाया जा रहा है, जहाँ 3 से 6 स्कैनर लगाए जाएंगे।
  • जांच के बाद यात्रियों को प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर वापस आकर श्रीनगर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस में बैठना होगा।

सुरक्षा जांच के कारण

  • रेलवे सूत्रों के अनुसार, कटरा में लंबी सुरक्षा जांच (Vande bharat Katra Srinagar) के दो प्रमुख कारण हैं:
  • मौसमी अंतर: श्रीनगर का मौसम मैदानी इलाकों से भिन्न होता है, इसलिए यात्रियों को शारीरिक अनुकूलन का समय देना जरूरी है।
  • सुरक्षा चिंताएं: जम्मू-कश्मीर एक संवेदनशील क्षेत्र है, इसलिए सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल अपनाया जा रहा है।

Char Dham Yatra Helicopter Seva: पहली बार शुरू हो रही चारों धामों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा, जानें क्या होगा किराया ?

Advertisment

ट्रेन का समय और किराया

  • कटरा से श्रीनगर: सुबह 8:10 बजे प्रस्थान, 11:20 बजे पहुँचेगी।
  • श्रीनगर से कटरा: दोपहर 12:45 बजे प्रस्थान, 3:55 बजे पहुँचेगी।
  • स्टॉपेज: 17 स्टेशनों पर रुकेगी, अधिकतम गति 140 किमी/घंटा रहेगी।
  • एसी चेयर कार: ₹1,500-1,600
  • एक्जीक्यूटिव चेयर कार: ₹2,200-2,500
विवरणकटरा → श्रीनगरश्रीनगर → कटरा
प्रस्थान समयसुबह 08:10 बजेदोपहर 12:45 बजे
पहुंचने का समयसुबह 11:20 बजेदोपहर 03:55 बजे
यात्रा अवधि3 घंटे 10 मिनट3 घंटे 10 मिनट
मध्यवर्ती स्टॉप17 स्टेशन17 स्टेशन
अधिकतम गति140 किमी/घंटा140 किमी/घंटा
सुरंगेंरास्ते में 38 सुरंगेंरास्ते में 38 सुरंगें
किराया संरचनाएसी चेयर कारएक्जीक्यूटिव चेयर कार
किराया (अनुमानित)₹1,500 - ₹1,600₹2,200 - ₹2,500
Advertisment

नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद ने जताई आपत्ति

नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा सैयद रुहुल्ला ने कटरा में ट्रेन बदलने की प्रक्रिया पर आपत्ति जताई है। हालांकि, रेलवे का कहना है कि यह प्रक्रिया यात्रियों (Vande bharat Katra Srinagar) की सुरक्षा और सुविधा के लिए जरूरी है। यह नई रेल सेवा कश्मीर घाटी को रेल नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है और पर्यटकों तथा स्थानीय लोगों के लिए यात्रा को आसान बनाएगी।

IRCTC Tour Package: स्पेशल ट्रेन से करें 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, 12 मई को अमृतसर से होगी रवाना, जानें पूरी डिटेल्स

vande bharat Vande bharat Katra Srinagar Vande Bharat to kashmir
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें