MP Vande Bharat Express: मध्यप्रदेश वासियो के लिए कए खुशखबर सामने आई है। मध्यप्रदेश को पहली वंदेभारत एक्सप्रेस मिल चुकी है और इसका शेड्यूल भी तैयार हो गया है। वंदेभारत एक्सप्रेस मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन रानीकमलापति से नई दिल्ली तक चलेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 अप्रैल को हरी झंड़ी दिखाकर ट्रेन को रवाना कर सकते है।
मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
1 अप्रैल को पीएम मोदी भोपाल आ रहे है इस दौरान वह रानीकमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे। इसको लेकर रेलवे प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है। बताया जा रहा है कि इस ट्रेन का किराया शताब्दी एक्सप्रेस के मुकाबले 10 फीसदी अधिक हो सकता है, फिलहाल इसकी अभी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।
हफ्ते में 6 दिन चलेगी वंदेभारत एक्सप्रेस
खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि रानीकमलापति से नई दिल्ली चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस को हफ्ते में 6 दिन चलाया जाएगा। शनिवार को ट्रेन नहीं चलाई जाएगी, इस दिन ट्रेन को मेंटनेंस के लिए भेजा जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि वंदेभारत एक्सप्रेस को जबलपुर से इंदौर के बीच भी चलाया जा सकता है।
ये रहा ट्रेन का शेड्यूल
वंदेभारत एक्सप्रेस के शेड्यूल की बात करें तो यह ट्रेन रानीकमला पति से सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी जो सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर आगरा रूकेगी, आगरा में इसका 5 मिनट का स्टॉपेज रहेगा। और दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर ट्रेन नई दिल्ली पहुंचेगी। वही नई दिल्ली से यह ट्रेन दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी और रानीकमलापति स्टेशन पर रात 10 बजकर 35 मिनट पर पहुचेंगी।
Vande Bharat Express will also run in Madhya Pradesh.
Prime Minister Shri narendramodi will flag off on 1st April 2023.
Swadeshi Vande Bharat Express train will run betweenBhopal’s Rani Kamalapati Railway Station to New Delhi.
The journey of 708 km will now be completed in 7 hours 45 minutes. Bande Bharat train got stoppages at Gwalior and Jhansi