Advertisment

Vande-Bharat Express: दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच चलेगी, CM ने लिखा पत्र, जानें कब से मिलेगी सुविधा

Vande Bharat Express: दुर्ग से विशाखापट्‌टनम तक वंदे-भारत एक्सप्रेस चलेगी। यह ट्रेन जून से चलने की संभावना है

author-image
Sanjeet Kumar
Vande-Bharat Express: दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच चलेगी, CM ने लिखा पत्र, जानें कब से मिलेगी सुविधा

   हाइलाइट्स

  • रेल मंत्री को सीएम साय ने लिखा पत्र
  • शिक्षा, पर्यटन और व्‍यावसायिक केंद्र
  • 16 घंटे का सफर हो जाएगा आधा
Advertisment

Vande Bharat Express: छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग से विशाखापट्‌टनम तक वंदे-भारत एक्सप्रेस चलेगी। यह ट्रेन आचार संहिता खत्म होने के बाद जून से चलने की संभावना है।

रेलवे ने इसका समय भी निर्धारित कर दिया है। बता दें कि दुर्ग स्टेशन (Durg Station) के कोचिंग यार्ड में बने कंपोजिट पिट में इसका रख-रखाव और मेंटेनेंस होगा।

बता दें कि 12 मार्च को वन स्टेशन वन स्टॉल का उद्घाटन करते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने ऑनलाइन कार्यक्रम में इसका लोकार्पण किया था।

Advertisment

दुर्ग-विशाखापट्‌टनम तक वंदे-भारत (Vande Bharat Express) ट्रेन चलाने के लिए पिछले दिनों सीएम विष्णुदेव साय (Vishnudeo Sai) ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) को एक पत्र लिखा है।

   कम समय में रेल सुविधा का अभाव

Vande Bharat Express

सीएम साय (Vishnudeo Sai)  ने पत्र में लिखा कि दुर्ग, भिलाई, चरोदा, कुम्हारी और रायपुर में सबसे ज्‍यादा आंध्र प्रदेश के मूल निवासी रहते हैं। अधिकांश लोग आंध्र प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में निवास करते हैं।

वह अक्सर अपने पैतृक निवास और सामाजिक कार्यों में सहभागिता करने विशाखापट्‌टनम (Vande Bharat Express) और उसके आसपास के क्षेत्रों में आते-जाते रहते हैं।

Advertisment

जबकि यहां आने-जाने के लिए कम समय में सीधी ट्रेन की सुविधा नहीं है।

   विशाखापट्टनम आवागमन ज्‍यादा

सीएम साय (Vishnudeo Sai) ने लिखा कि विशाखापट्‌टनम (Vande Bharat Express) उच्च शिक्षा, पर्यटन और व्यावसायिक केंद्र है। यहां के स्कूलों, इंजीनियरिंग कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में दुर्ग-भिलाई और रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई बच्चे पढ़ते हैं।

यहां बंदरगाह होने से कोयला, जिप्सम, कोक, अनाज और अन्य वस्तुओं का परिवहन होता है। इसके चलते लोग भी विशाखापट्‌टनम हमेशा आवागमन करते हैं। इसके चलते यात्रियों को सीधे रेल यात्रा की सुविधा मिलना चाहिए।

   यह रहेगा वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल

Vande Bharat Express

वंदे भारत (Vande Bharat Express) ट्रेन दुर्ग से यह ट्रेन सुबह 6 बजे रवाना होगी। यह दोपहर 2.30 बजे विशाखापट्‌टनम पहुंच जाएगी।

Advertisment

दोपहर 3.15 को विशाखापट्‌टनम से छूटेगी 8.30 घंटे में 565 किलोमीटर की दूरी तय कर रात 11.50 को दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी।

यह ट्रेन दुर्ग से रायपुर, लखोली, महासमुंद, खरियार-रोड, कांटा-भांजी, टिटलागढ़, सिंगापुर-रोड, रायगढ़ा, पार्वतीपुरम् और विजयानगरम होते हुए विशाखापट्‌टनम जाएगी।

   8.30 घंटे में हो सकेगा सफर

वंदे-भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के शुरू होने से दुर्ग से विशाखापट्‌टनम जाने के लिए दूसरी सीधी ट्रेन मिलेगी। इन दिनों दुर्ग-विशाखापट्‌टनम् वाल्टेयर एक्सप्रेस चल रही है।

यह ट्रेन 48 स्टेशनों में रुकती है। यह इसमें करीब 16 घंटे का सफर होता है। इस तरह वंदे-भारत एक्सप्रेस में लगभग आधे समय में यानी 8.30 घंटे में विशाखापट्‌टनम पहुंच जाएंगे।

उसी दिन काम पूरा करके वापस लौट भी सकते हैं। इस ट्रेन की रफ्तार 66.47 किलोमीटर प्रतिघंटे है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें