Advertisment

Vande Bharat Express Train: आज प्रधानमंत्री मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, जानें कहां-से कहां चलेगी ट्रेन

author-image
Bansal News
Vande Bharat Express Train: आज प्रधानमंत्री मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, जानें कहां-से कहां चलेगी ट्रेन

अहमदाबाद। Vande Bharat Express Train गुजरात की राजधानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करने के साथ ही 7,200 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का आरंभ करेंगे।

Advertisment

जानें कब शुरू होगा कार्यक्रम

मोदी सुबह करीब साढ़े 10 बजे गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन से ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाएंगे। वह अहमदाबाद के गांधीनगर से कालूपुर रेलवे स्टेशन जाने वाली ट्रेन में यात्रा भी करेंगे। राज्य सरकार की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कालूपुर स्टेशन से प्रधानमंत्री 12,925 करोड़ रुपये की लागत की महत्वाकांक्षी व बहुप्रतीक्षित अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। विज्ञप्ति के अनुसार, वह कालूपुर स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन में सवार होंगे और थलतेज के दूरदर्शन केंद्र पहुंचेंगे जहां दोपहर में उनके एक विशाल जनसमुदाय को संबोधित करने का कार्यक्रम है।

नवंबर में होने वाले है चुनाव

विज्ञप्ति के अनुसार, शुक्रवार शाम प्रधानमंत्री 7,200 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करने के लिए बनासकांठा जिले के अंबाजी शहर पहुंचेंगे। एक जनसभा को संबोधित करने के बाद वह प्रसिद्ध अंबाजी मंदिर में आरती में हिस्सा लेंगे। गुजरात, मोदी का गृह राज्य है और इस साल के अंत तक वहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राज्य में करीब तीन दशक से शासन कर रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में कायम रहने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

Advertisment
Vande Bharat Express vande bharat vande bharat express delhi to katra vande bharat express route vande bharat express speed vande bharat express train Vande Bharat Train vande bharat express full speed vande bharat express interior vande bharat express journey bande bharat express katra vande bharat express new delhi katra vande bharat express new vande bharat express new vande bharat express train vande bharat express train journey
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें