Advertisment

Vande Bharat Express Train: अब रेलवे ट्रैक के पास नहीं चरेंगे मवेशी ! भारतीय रेलवे ने लिया बड़ा एक्शन

author-image
Bansal News
Vande Bharat Express Train: अब रेलवे ट्रैक के पास नहीं चरेंगे मवेशी ! भारतीय रेलवे ने लिया बड़ा एक्शन

Vande Bharat Express Train: लगातार तीन बार आ चुकी शिकायतों के बाद नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां पर इन घटनाओं पर अब भारतीय रेलवे ने कदम उठाना शुरू कर दिया है जिसमें अब मवेशियों के मालिको को हिदायते जारी की गई है।

Advertisment

मवेशियों की टक्कर से रोकने के कई उपाय

यहां पर इन घटनाओं और वंदे भारत ट्रेन की मवेशियों से टक्कर को रोकने के लिए कई सारे कदम उठाए हैं, जहां पर वंदे भारत ट्रेन के सामने कैटल रन ओवर के इन मामलों में RPF ने कहा कि इन मवेशियों के मालिक अपने जानवरों को रेलवे की जमीन या पटरी के आस-पास छोड़ देते हैं, जिनसे इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। यहां पर रेलवे और RPF ने मिलकर एक्शन प्लान तैयार किया है कि, RPF ने अभी तक इन संवेदनशील स्थानों पर 1023 जागरूकता अभियान चलाए हैं. इसके साथ ही आस-पास के गांवों के सरपंचों के साथ बैठक भी गई है. जिसमें निवासियों और चरवाहों को इस बात की सलाह दी जा रही है कि वे अपने मवेशियों को ट्रैक के आस-पास न चरने दें।

नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई

यहां पर रेलवे अधिनियम 1989 के प्रावधानों के अनुसार उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी हो सकती है जिसे लेकर मवेशियों के मालिकों क जानबूझकर या गलती से व्यक्तियों की सुरक्षा को खतरे में डालने पर धारा 147 के तहत कार्रवाई भी की जा सकती है. इसके तहत 6 महीने का कारावास, 1000 रुपये जुर्माना या दोनों हो सकता है. वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) ने भी लोगों से अपील की है कि।

Indian Railways IRCTC Vande Bharat Express वंदे भारत एक्सप्रेस vande bharat express route vande bharat express train Vande Bharat Train वंदे भारत ट्रेन Vande Bharat Accident gandhinagar capital mumbai central 75 new vande bharat express route vande bharat express delhi vande bharat express mumbai Vande Bharat Express time table vande bharat express train route in gujarat vande bharat express train ticket price vande bharat hit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें