/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/vande-Bharat-Accident.webp)
Vande Bharat Express Train Accident
Vande Bharat Express Train Accident: भोपाल से रीवा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन औबेदुल्लागंज स्टेशन के पास निर्माणाधीन पुल के सरिए से टकरा गई। इस घटना के बाद ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकना पड़ा। इस घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। यह घटना दोपहर करीब पौन 4 बजे हुई, जब ट्रेन अपनी तेज रफ्तार से चल रही थी।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1925174513420976495
तेज आंधी से मुड़ गए थे सरिए
जानकारी के अनुसार, रेलवे की गति शक्ति परियोजना के तहत पुल निर्माण का कार्य चल रहा है। बुधवार को आई तेज आंधी के कारण निर्माणाधीन पुल के सरिए तिरछे होकर रेलवे ट्रैक की ओर मुड़ गए थे। इसी बीच वंदे भारत एक्सप्रेस तेज रफ्तार से गुजरी। मुड़े सरिए ट्रेन के कोच से टच हो गए, जिस कारण कोच C-3 से C-7 तक के कोच सरिए से रगड़ते हुए निकले। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोकी। ब्रेक लगने से यात्री डर गए। हालांकि, किसी को किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि ट्रेन की खिड़कियों के कांच जरूर टूट गए हैं।
लोहे की छड़ ट्रेन के अंदर तक आ गई
इस हादसे के अलावा, यह भी बताया जा रहा है कि ब्रिज की निर्माण सामग्री पर ढंका तिरपाल तेज हवा और आंधी के कारण उड़कर ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचई) लाइन पर लिपट गया। इस घटना के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों ने कुछ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि लोहे की छड़ ट्रेन के कांच फोड़कर अंदर तक आ गई है।
[caption id="attachment_822564" align="alignnone" width="1087"]
Vande Bharat Express Train Accident[/caption]
डेढ़ घंटे खड़ी रही वंदे भारत एक्सप्रेस
वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 3:30 बजे निकली थी। यह ट्रेन आम तौर पर शाम 4:18 मिनट पर होशंगाबाद पहुंचती है। लेकिन, हादसे के कारण ट्रेन मंडीदीप और औबेदुल्लागंज स्टेशन के बीच ट्रेन दोपहर 3.45 बजे से शाम 5.10 बजे तक मौके पर खड़ी रही। इस दौरान सरिए काटकर ट्रेन से अलग किए गए। करीब डेढ़ घंटे बाद ट्रेन को नर्मदापुरम, इटारसी के लिए रवाना किया गया। इस हादसे के कारण भोपाल से इटारसी जाने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस, पंजाब मेल समेत कुछ ट्रेनें एक से डेढ़ घंटे लेट हो गई।
ये भी पढ़ें : Gehu Kharidi: MP के मंडियों में गेहूं के रेट 1800 से 3550 रुपये तक पहुंचे, देश में सरकारी खरीद में दूसरा स्थान
ये भी पढ़ें : MP High Court: हाईकोर्ट ने ग्वालियर नगर निगम आयुक्त की नियुक्ति को बताया अवैध, डेपुटेशन पर लगे 61 कर्मचारी भी होंगे वापस
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें