Advertisment

Vande Bharat Express Train: 30 दिसंबर को पश्चिम बंगाल को मिलेगी वंदे भारत ! पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

author-image
Bansal News
Vande Bharat Express Train: 30 दिसंबर को पश्चिम बंगाल को मिलेगी वंदे भारत ! पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी मार्ग पर पश्चिम बंगाल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। पूर्वी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

रेलवे ने दी जानकारी

पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा कि आधुनिक यात्री सुविधाओं वाली सुपरफास्ट ट्रेन को दोनों दिशाओं से गंतव्य की दूरी तय करने में लगभग 7.5 घंटे लगेंगे। चक्रवर्ती ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि राज्य में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा सप्ताह में छह दिन चलाई जाएगी। यह ट्रेन कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच यात्रा का समय काफी कम कर देगी।

सुबह 6 बजे होगी रवाना

चक्रवर्ती ने कहा कि ट्रेन हावड़ा स्टेशन से सुबह 6 बजे रवाना होगी और न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर दोपहर डेढ़ बजे पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि एक घंटे के ठहराव के बाद दोपहर ढाई बजे ट्रेन जलपाईगुड़ी से रवाना होगी और रात 10 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

Vande Bharat Express vande bharat vande bharat express route vande bharat express speed vande bharat express train Vande Bharat Train vande bharat express journey bande bharat express katra vande bharat express new delhi katra vande bharat express new vande bharat express vande bharat express train journey first vande bharat express jammu vande bharat express vande bharat trains bilaspur nagpur vande bharat express jaipur indore vande bharat express
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें