दिल्ली। Vande Bharat Express देश को आज एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है। आपको बता दे आज भारत की 8 वीं वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरूआत होने जा रही है। पीएम मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुरूआत करेंगे। 8 वीं वंदे भारत सिकंदराबाद और विशाखापटनम के बीच चलेगी। जो इस दौरान करीब 700 किमी का सफर तय करेगी। आपको बता दें तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ने वाली ये पहली वंदे भारत होगी। इतना ही नहीं ये ट्रेन 6 जगह रूकेगी।
ट्रेन की रेगुलेर सेवाएं होंगी 16 जनवरी से शुरू —
आपको बता दें सिकंदराबाद और विशाखापट्टनम के बीच शुरू होने वाली ये ट्रेन करीब 8 घंटे के सफर में 700 किमी का सफर तय करेगी। जानकारों की मानें तो ट्रेन की नियमित सेवा 16 जनवरी से शुरू होगी। 14 एसी कोच वाले इस ट्रेन में 1,128 यात्री सफर कर सकेंगे। इस ट्रेन के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीएम को इसके लिए धन्यवाद भी दिया है। रेल मंत्री ने कहा है कि पीएम मोदी पोंगल के शुभ अवसर पर सिकंदराबाद को विशाखापत्तनम से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत करेंगे। मैं इस विश्व स्तरीय ट्रेन को उपलब्ध कराने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं जो इन दो तेलुगु भाषी लोगों को जोड़ेगी।