Advertisment

Vande Bharat Express: ओडिशा को मिलेगी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को ओडिशा में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास...

author-image
Bansal news
Vande Bharat Express: ओडिशा को मिलेगी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को ओडिशा में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वह ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

Advertisment

वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से रखेंगे आधारशिला

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी। पीएमओ ने कहा कि वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे, ओडिशा में रेल नेटवर्क के सौ फीसदी विद्युतीकरण और संबलपुर-टिटलागढ़ रेल लाइन के दोहरीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे

इसके अलावा वह अंगुल-सुकिंदा के बीच एक नई ब्रॉड गेज रेल लाइन, मनोहरपुर-राउरकेला-झारसुगुडा-जामगा को जोड़ने वाली तीसरी लाइन और बिछुपाली-झारतरभा के बीच नई ब्रॉड गेज लाइन को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री जिस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, वह ओडिशा के खोरधा, कटक, जाजपुर, भद्रक, बालासोर जिलों और पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व मेदिनीपुर जिलों से होकर गुजरेगी। पीएमओ ने कहा, ‘‘यह ट्रेन रेल उपयोगकर्ताओं को तेज, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करेगी और पर्यटन के साथ ही क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी।’’

यह भी पढ़ें: Admission Fair 2023: बंसल ग्रुप और सेज यूनिवर्सिटी का ‘एडमिशन फेयर’ 23 मई से शुरू, एक्सपर्ट्स से डायरेक्ट बात करेंगे स्टूडेंट्स

Advertisment

रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास

पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास से रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव और आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।पीएमओ ने कहा कि अन्य रेल लाइनों की शुरुआत ओडिशा में इस्पात, बिजली और खनन क्षेत्रों में तेजी से औद्योगिक विकास के परिणामस्वरूप बढ़ी हुई यातायात मांगों को पूरा करेंगे और इन रेल खंडों में यात्री यातायात पर दबाव को कम करने में भी मदद करेंगे।

बंगाल को मिलेंगी दूसरी वंदे भारत ट्रेन

वहीं, कोलकाता में दक्षिण पूर्वी रेलवे (एसईआर) के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पुरी स्टेशन पर मौजूद रहेंगे। एसईआर अधिकारी ने कहा कि हावड़ा-पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री बृहस्पतिवार को दोपहर करीब एक बजे डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।पश्चिम बंगाल को यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिल रही है।

इतने कि.मी. का करेंगी सफर

इससे पहले हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस राज्य को मिल चुकी है। ट्रेन हावड़ा और पुरी के बीच 500 किलोमीटर की दूरी लगभग साढ़े छह घंटे में तय करेगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Parliament New Building: जल्द मिलने वाला है नया संसद भवन! इस दिन हो सकता है उद्धघाटन

MP Board Result 2023: जरूरी खबर, मई के आखिरी में घोषित होगा एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट

MI VS LSG: रोमांचक मुकाबले में मुंबई की हार, लखनऊ ने 5 रन से मारी बाजी

PM Modi Vande Bharat Express oddisha Oddisha News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें