/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ghmjn.jpg)
MP News: भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ बर्बरता की घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स मोर का पंख नोचते हुए नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि कटनी के युवाओं द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर के पंख नोचते हुए वीडियो बनाए गए और उसको वायरल कर दिया गया। मामला सामने आने के बाद वन विभाग ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढें... कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जबलपुर से करेंगी चुनावी शंखनाद
सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो को लेकर वन विभाग के एसडीओ सुरेश बरोले ने, "सोशल मीडिया के माध्यम से और गुजरात वन विभाग की टीम के जरिए उन्हें भी यह वीडियो प्राप्त हुआ है। वीडियो में दिख रही गाड़ी के नंबर को जब हमने ट्रेस करने का प्रयास किया तो उसके आधार पर जो पते सामने आए वह अस्थाई पते थे एक पता रीठी तो दूसरा विजयरगवगढ़ का दिखा लेकिन दोनों ही जगहों पर आरोपी नहीं मिला।"
इसके साथ ही एसडीओ श्री बरोले ने कहा कि आरसी के आधार पर डिंडोरी का पता भी दिख रहा है, मामले को संज्ञान में लिया गया है, जांच की जा रही है, आरोपी का पता लगाने के प्रयास जारी है। वीडियो की भी जांच कराई जा रही है।
युवक की इस हरकत को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है और मोर के पंख नीचे जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया में लोग आरोपी युवक के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढें... CSK VS DC: करो या मरो मुकाबले में चेन्नई ने दिल्ली को रौंदा, प्लेऑफ्स में क्वालिफाई करने वाली बनी दूसरी टीम
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें