Advertisment

Van Vihar Bhopal: आज से वन विहार 'नो व्हीकल जोन', अब टूरिस्ट करेंगे ई-कार्ट और साइकिल से सफर, जानें कितना लगेगा किराया

Van Vihar Bhopal: भोपाल वन विहार अब नो व्हीकल जोन, टूरिस्ट ई-कार्ट और साइकिल से करेंगे सफर, वन्यप्राणी सप्ताह की शुरुआत।

author-image
Wasif Khan
Van Vihar Bhopal: आज से वन विहार 'नो व्हीकल जोन', अब टूरिस्ट करेंगे ई-कार्ट और साइकिल से सफर, जानें कितना लगेगा किराया

हाइलाइट्स

  • भोपाल वन विहार बना नो व्हीकल जोन

  • टूरिस्ट को मिलेंगी ई-कार्ट और साइकिल

  • वन्यप्राणी सप्ताह का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने किया

Advertisment

Van Vihar Bhopal: भोपाल का वन विहार नेशनल पार्क (Van Vihar National Park Bhopal) अब पूरी तरह से ‘नो व्हीकल जोन’ हो गया है। 1 अक्टूबर से यहां पेट्रोल और डीजल वाहनों की एंट्री पूरी तरह से बंद कर दी गई है। पर्यटक अब केवल ई-वाहन (E-Vehicle), साइकिल और पैदल भ्रमण की सुविधाओं का ही इस्तेमाल कर पाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार (01 अक्टूबर) को वन विहार से राज्य स्तरीय वन्यप्राणी सप्ताह (Wildlife Week) की शुरुआत की और इस अवसर पर नई व्यवस्था को हरी झंडी दिखाकर लागू किया।

[caption id="" align="alignnone" width="1262"]publive-image मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव।[/caption]

उज्जैन और जबलपुर में बन रहे नए जू

राज्य स्तरीय वन्यप्राणी सप्ताह के उद्घाटन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन और जबलपुर में आधुनिक जू (Zoo) बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश वन्य जीव संरक्षण में लेपर्ड, हाथी, घड़ियाल, मगरमच्छ और अन्य प्रजातियों के मामले में देश में अग्रणी है। डॉ. यादव ने वन विभाग के इको सिस्टम (Eco System) बनाने के प्रयासों की सराहना की और कहा कि प्रदेश में चीता मित्र और हाथी मित्र जैसे विशेष प्रोजेक्ट्स पर भी काम हो रहा है। उन्होंने गिद्ध संरक्षण की योजनाओं को भी सराहा। इस मौके पर करीब साढ़े 18 करोड़ रुपए लाभांश के रूप में वितरित किए गए।

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="1040"]publive-image सीएम डॉ. यादव ने बच्चों के साथ खिंचवाई फोटो।[/caption]

ई-कार्ट और सफारी व्हीकल्स को दिखाई गई हरी झंडी

कार्यक्रम की शुरुआत से पहले मुख्यमंत्री ने गोल्फ ई-कार्ट (Golf E-Cart) और सफारी व्हीकल्स (Safari Vehicles) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वन विहार प्रबंधन ने बताया कि अब यहां हर 10 मिनट पर 40 ई-कार्ट पर्यटकों के लिए उपलब्ध होंगी। इनमें से 32 कार्ट हॉप ऑन-हॉप ऑफ (Hop On-Hop Off) पद्धति पर चलेंगी, जबकि 8 कार्ट पूरी तरह से बुकिंग पर 3 घंटे के लिए दी जाएंगी।

[caption id="attachment_906090" align="alignnone" width="1444"]publive-image सीएम डॉ. मोहन यादव ने गोल्फ ई-कार्ट को दिखाई हरी झंडी।[/caption]

Advertisment

साइकिल और पैदल भी भ्रमण कर सकेंगे पर्यटक

वन विहार आने वाले टूरिस्ट अब ई-कार्ट के अलावा पैदल घूमने और साइकिल राइड (Cycle Ride) का भी विकल्प चुन सकेंगे। पार्क प्रबंधन 150 नई साइकिलें उपलब्ध कराएगा। साथ ही शाकाहारी सफारी (Vegetarian Safari) की सुविधा भी जारी रहेगी। गोल्फ कार्ट सभी व्यू पाइंट (View Point) पर 30 सेकेंड से 1 मिनट तक रुकेंगी, जिससे पर्यटकों को जानवरों को नजदीक से देखने का मौका मिलेगा।

publive-image

सालाना पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी

वन विहार में आने वाले पर्यटकों की संख्या हर साल बढ़ रही है। साल 2024 में 7 लाख 19 हजार 641 पर्यटक पहुंचे थे, जबकि 2025 में यह आंकड़ा बढ़कर 8 लाख 63 हजार 733 तक पहुंच गया। नई सुविधाओं से उम्मीद है कि पर्यटकों की संख्या और ज्यादा बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें- MP Vidhan Sabha Sachiv: एमपी विधानसभा सचिवालय में बड़ा बदलाव, अरविंद शर्मा बने नए प्रमुख सचिव, AP सिंह हुए रिटायर

Advertisment

कितनी लगेगी किराया

वन विहार भ्रमण के लिए अलग-अलग दरें निर्धारित की गई हैं। पैदल भ्रमण के लिए 25 रुपए, साइकिल से प्रवेश पर 30 रुपए और वन विहार की साइकिल से घूमने पर 40 रुपए लगेंगे। गोल्फ कार्ट से एक व्यक्ति का किराया 60 रुपए है, जबकि पूरी 6 सीटर कार्ट 400 रुपए में बुक की जा सकेगी। शाकाहारी सफारी का शुल्क प्रति व्यक्ति 100 रुपए और पूरी 6 सीट की सफारी 1000 रुपए तय किया गया है। 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए प्रवेश फ्री रहेगा और 5 से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए 30 रुपए शुल्क लिया जाएगा।

देखें किराया

भ्रमण का साधन/प्रकारकिराया (राशि)
पैदल भ्रमण25 रुपए
निजी साइकिल से (1 व्यक्ति)30 रुपए
वन विहार की साइकिल से40 रुपए
गोल्फ कार्ट (प्रति व्यक्ति)60 रुपए
पूरी गोल्फ कार्ट (6 व्यक्ति)400 रुपए
शाकाहारी सफारी (प्रति व्यक्ति)100 रुपए
पूरी सफारी (6 व्यक्ति)1000 रुपए
5 वर्ष तक के बच्चेनिःशुल्क
5 से 12 वर्ष तक के बच्चे30 रुपए

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image भोपाल वन बिहार।[/caption]

पार्किंग के लिए कितने पैसे देने होंगे

चूंकि वन विहार को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है, इसलिए पर्यटकों के निजी वाहनों के लिए पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। चार पहिया वाहनों की पार्किंग सिर्फ गेट नंबर-2 पर होगी। टू-व्हीलर (Two-Wheeler) की पार्किंग गेट नंबर-1 और 2 दोनों पर की जाएगी। दो पहिया वाहन की पार्किंग 10 रुपए, हल्के चार पहिया वाहनों की 20 रुपए और मिनी बस या बस की 30 रुपए तय की गई है। हालांकि, 3 घंटे से ज्यादा देर तक वाहन खड़े करने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

पार्किंग व्यवस्था

वाहन का प्रकारपार्किंग स्थानकिराया (राशि)
दो पहिया वाहन (Two-Wheeler)गेट नंबर 1 और 210 रुपए
हल्के चार पहिया वाहनकेवल गेट नंबर 220 रुपए
मिनी बस/बसकेवल गेट नंबर 230 रुपए

FAQs

Q. भोपाल वन विहार में अब कौन-कौन से साधन से घूम सकते हैं?
वन विहार अब नो व्हीकल जोन हो गया है। यहां अब केवल ई-कार्ट, पैदल भ्रमण, साइकिल और शाकाहारी सफारी से ही घूमने की सुविधा होगी। निजी गाड़ियां पार्क के अंदर नहीं जा सकेंगी।

Q. वन विहार में गोल्फ कार्ट और साइकिल का किराया कितना है?
गोल्फ कार्ट से भ्रमण का शुल्क प्रति व्यक्ति 60 रुपए और पूरी 6 सीटर कार्ट के लिए 400 रुपए है। वहीं साइकिल से घूमने का शुल्क 30 रुपए और वन विहार द्वारा उपलब्ध कराई गई साइकिल से 40 रुपए रखा गया है।

Q. वन विहार में पार्किंग की क्या व्यवस्था है और उसका शुल्क कितना है?
चार पहिया वाहनों की पार्किंग केवल गेट नंबर-2 पर होगी, जबकि दोपहिया वाहनों की गेट नंबर-1 और 2 दोनों पर। टू-व्हीलर पार्किंग शुल्क 10 रुपए, चार पहिया वाहनों के लिए 20 रुपए और बस/मिनी बस के लिए 30 रुपए तय किया गया है। तीन घंटे से अधिक समय पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

Pandhurna Crime News: पांढुर्णा में युवती पर चाकू से हमला, 10 वार करने के बाद हमलावर ने खाया जहर, दोनों की हालत गंभीर

मध्य प्रदेश के पांढुर्णा के कुकड़ीखापा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सिरफिरे युवक ने युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। घर में घुसे हमलावर ने चाकू से 10 से ज्यादा वार करके युवती पर लहूलुहान कर दिया। हमले में युवती के हाथ, पैर और सिर पर गहरे घाव आए हैं। वहीं हमला करने के भागे हमलावर ने खुद भी जहर खाकर जान देने की कोशिश की। युवक और युवती को गंभीर हालत में नागपुर के अस्पताल में रेफर किया है। पूरा मामला प्रेम प्रसंग और एकतरफा मानसिक तनाव से जुड़ा पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Van Vihar Bhopal Madhya Pradesh tourism Bhopal National Park Van Vihar No Vehicle Zone Van Vihar Golf Cart Van Vihar Cycle Ride Van Vihar Safari Bhopal Wildlife Week Van Vihar E Vehicles Van Vihar Parking CM Mohan Yadav Van Vihar Van Vihar Entry Fees Van Vihar Facilities Van Vihar Tourists Van Vihar News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें