हाइलाइट्स
-
वल्लभ भवन में लगी भीषण आग लगी
-
तीसरी मंजिल से आग 1,4,5,6 पर पहुंची
-
बिल्डिंग में रखे हुए थे कई अहम दस्तावेज
Vallabh Bhawan Bhopal Fire: वल्लभ भवन में लगी आग की जांच के लिए समिति गठित कर दी गई है। ACS मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता में सात सदस्यीय ये समिति जांच करेगी। इन्हें 3 दिन में प्रारंभिक जांच और 15 दिन में विस्तृत जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
मंत्रालय में लगी आग पर 4.30 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. जहां आग लगी थी वहां मुख्यमंत्री सचिवालय का रिकार्ड रूम है.
मुख्यमंत्री से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज संबधित काम काज यहीं से बैठकर अधिकारी करते हैं. इस आग में कई विभागों के अहम दस्तावेज भी जलकर खाक हो गए हैं.
विपक्ष ने इस साजिश बताया है. पीसीसी चीफ मंत्रालय के सामने इसी को लेकर धरने पर बैठे. उनका कहना है कि ये राजनीतिक आग है.
बीजेपी ने करप्शन की फाइलें जलान के लिए ये आग लगवाई है. इसका मतलब है बीते 18 सालों में जो भ्रष्टाचार हुआ है सरकार उसको शय देना चाहती है.
MP VALLABH BHAWAN: वल्लभ भवन के सामने धरने पर बैठे कांग्रेसी, जीतू पटवारी ने कहा – ये आग सरकार द्वारा लगायी गई है… पहले भी 5 बार…@jitupatwari#VallabhBhawan #Bhopalnews #Vallabhbhawan #bhopalnews #MPNews #MadhyaPradeshNews #MPVALLABHBHAWAN #MadhyaPradesh #MPMANTRALAYA pic.twitter.com/rdaJNjp47i
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 9, 2024
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बोले सरकार जांच कराए
वल्लभ भवन के सामने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी जीतू पटवारी के साथ धरने पर बैठे उन्होंने कहा – सरकार आग लगने पर जांच कमिटी क्यों नहीं बैठाती? सरकार ऐसी कई करोड़ों रुपए की भ्रष्टाचार वाली फाइलों को दबाना चाहती हैं.
MP VALLABH BHAWAN: वल्लभ भवन के सामने धरने पर बैठे कांग्रेसी, उमंग सिंघार ने कहा – सरकार आग लगने पर जांच कमिटी क्यों नहीं बैठाती? @UmangSinghar #VallabhBhawan #Bhopalnews #Vallabhbhawan #bhopalnews #MPNews #MadhyaPradeshNews #MPVALLABHBHAWAN #MadhyaPradesh #MPMANTRALAYA pic.twitter.com/mduMh3EpZY
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 9, 2024
सुबह 9.30 बजे लगी थी आग
सुबह करीब 9:30 बजे मंत्रालय (Vallabh bhawan) के गेट नंबर 5 और 6 के सामने सफाई कर रहे थे.
तभी दोनों गेट के बीच बनी इमारत की तीसरी मंजिल से धुआं उठते दिखाई दिया. इस पर तत्काल नगर निगम के फायर कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी गई.
13.40
मंत्रालय में लगी आग पर 4.30 घंटे बाद पाया काबू
मंत्रालय (vallabh bhawan) में सुबह 9.30 पर आग लगी थी. 4.30 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया है.
13.35
कोलार फायर ब्रिगेड प्रभारी और फायर सेफ्टी एक्सपर्ट पंकज खरे हुए घायल
आग की चपेट में आने से कोलार फायर ब्रिगेड प्रभारी और फायर सेफ्टी एक्सपर्ट पंकज खरे हुए घायल मंत्रालय में लगी पर पूरी तरह काबू पाने में कई जिलों की दमकल टीमें जुटी हैं.
13. 30
मंत्रालय के अगले हिस्से की आग पर काबू पाया
दमकल कर्मियों ने मंत्रालय के अगले हिस्से में लगी आग पर काबू पा लिया है. वहीं बिल्डिंग के पिछले हिस्से में आग बुझाने का काम जारी है. सेना की और दमकल की 60 से अधिक टीमें आग बुझाने में जुटी हुई हैं.
13.25
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी मंत्रालय के सामने धरने पर बैठे
मंत्रालय (Vallabh bhawan) में आग लगने की घटना के विरोध में मंत्रालय के सामने ही धरने पर बैठ गए हैं.
13.00
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी बोले-बीजेपी करप्शन की फाइलें जला रही है
मंत्रालय (Vallabh bhawan) में आग लगने की घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मंत्रालय के लिए निकले लेकिन उनका रास्ता पुलिस ने रोक दिया. उन्होंने कहा ये सरकारी आग है, लगी नहीं लगाई गई है. बीजेपी करप्शन की फाइलें जला रही है.
12.55 PM
कांग्रेस नेता डॉ. गोविंद सिंह बोले-जान बूझकर लगाई आग
पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह बोले मंत्रालय में जान बूझकर आग लगाई गई है. जब चुनाव आते हैं तो सरकारी दफ्तरों में आग लगा दी जाती है. इसकी जांच होनी चाहिए.
12.45 PM
इंदौर से दमकल की टीम बुलाई गई
भोपाल, रायसेन, विदिशा, एयरपोर्ट, बीएचईएल और सेना की 40 से ज्यादा दमकलें टीम आग बुझाने में जुटी हुई हैं. इंदौर और पीथमपुर से भी दमकलें बुलाई गईं हैं, 12.40 PM
एमपी के सरकारी कार्यालयों में कब कब लगी आग
- नवंबर 2013-विंध्याचल भवन के ग्राउंड फ्लोर पर आग
- जून 2015-पंचानन भवन में ग्रांउड में आग
- अक्टबर 2015-विंध्याचल भवन की चौथी मंजिल
- नवंबर 2020-पंचानन भवन की छठवीं मंजिल
- नवंबर 2021-कमला नेहरू अस्पताल की तीसरी मंजिल
- जनवरी 2023-पर्यावस भवन की तीसरी मंजिल
- जून 2023-सतपुड़ा भवन में आग
12. 25 PM
सेना ने संभाला आग बुझाने का मोर्चा
भोपाल के मंत्रालय में लगी भीषण आग को लगे तीन से चार घंटे होने को आए हैं. इस पर अभी तक काबू नहीं पाया गया है. इसके लिए अब सेना ने मोर्चा संभाला है। इसके लिए सेना मौके पर पहुंच गई है.
12. 10 PM
आग पर काबू पाने के लिए सेना की टीम मौके पर पहुंची
कर्मचारी नेता सुनील नायक ने इस घटना पर जानकारी देते हुए बताया कि यहां कोई विभाग नहीं लगता है। इसमें कोई नेता नहीं बैठता है. यहां केवल
फर्नीचर रखा होता है.
MP के वल्लभ भवन में भीषण आग | MADHYA PRADESH #Vallabhbhawan #bhopalnews #MPNews #MadhyaPradeshNews #MPVALLABHBHAWAN #MadhyaPradesh #MPMANTRALAYA pic.twitter.com/fv9AXW8E0R
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 9, 2024
12.05 PM
मुख्य सचिव वीरा राणा मौके पर पहुंची.
आग पर काबू पाने के लिए सेना से भी मद्द मांगी है, बिल्डिंग में पांच कर्मचारी फंसे थे, सभी को बाहर निकाल लिया गया है। दो कर्मचारियों को अस्पताल ले जाया गया है.
12.00 PM
मंत्रालय की नई एनेक्सी तक पहुंची आग की लपटें
3 घंटे के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया है. आग मंत्रालय की नई एनेक्सी तक पहुंच रहीं हैं आग की लपटें.
#WATCH मध्य प्रदेश: भोपाल के वल्लभ भवन में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के काम में जुटी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/Vcn9yTY09E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2024
इसके करीब 15 मिनट बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची. हवा के कारण आग फैल रही है. दमकल की टीम आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है.
तीसरी मंजिल से 6 वीं मंजिल तक पहुंची आग
सबसे पहले मंत्रालय की तीसरी मंजिल पर आग लगी थी लेकिन धीरे धीरे आग की चपेट में 1 4, 5 और 6वीं भी आ गईं हैं. हवा के कारण आग और ज्यादा भड़क रही है.
तीसरी मंजिल की आग पर पाया गया काबू: डीसीपी
DCP श्रद्धा तिवारी ने बताया की दूसरी और तीसरी मंजिल की आग पर काबू पा लिया गया है. चौथे मंजिल पर आग बुझाने की कोशिश जारी है.
#WATCH भोपाल, मध्य प्रदेश: राज्य सचिवालय 'वल्लभ भवन' में भीषण आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं।
जोन-2 DCP श्रद्धा तिवारी ने बताया, "फोर्स तुरंत यहां पहुंच गई थी। जितने भी फायर ब्रिगेड हैं उनको बुला लिया गया है। दूसरी और तीसरी मंजिल की आग पर काबू पा लिया गया है, चौथे… pic.twitter.com/onaZPky107
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2024
कई अहम दस्तावेज जलकर खाक
बता दें इन मंजिलों पर सरकारी कामों से जुड़े कई जरूरी दस्तावेज रखे हुए हैं. दमकल की टीम आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है.
फायर सेफ्टी एक्सपर्ट पंकज खरे भी मौके पर मौजूद हैं. चौथी मंजिल पर कई महत्वपूर्व दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं.
सीएम समेत कई मंत्रियों के हैं ऑफिस
वल्लभ भवन में मध्य प्रदेश का सचिवालय है. यहां मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों के दफ्तर भी हैं. भवन के पांचवें फ्लोर पर मुख्यमंत्री का दफ़्तर है.
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
यह भी पढ़ें: Satpura Bhawan Fire: सतपुड़ा भवन की आग का सच आज आएगा सामने, सौंपी जाएगी जांच रिपोर्ट
सीएम मोहन यादव ने दिए जांच के आदेश
MP: मध्यप्रदेश मंत्रालय भवन में लगी भीषण आग पर CM मोहन ने कहा- दोबारा ऐसी घटना न हो इसके लिए इंतजाम किये जा रहे है@DrMohanYadav51 #CMMOHAN #mohanyadav #MPNEWS #madhyapradeshnews #BHOPALVALLABHBHAWAN #VallabhBhawan #mpmantralaya pic.twitter.com/DtBWb5UZU1
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 9, 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वल्लभ भवन में लगी आग के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा इस तरह की घटना दोबारा न हो इसके लिए भी हम तैयारी करेंगे.
सतपुड़ा की आग से नहीं लिया सबक
इसके पहले 12 जून 2023 को सतपुड़ा भवन में आग लगी थी. इस आग को काबू करने में उस समय 14 घंटे लग गए थे. सतपुड़ा में स्वास्थ्य विभाग के कई अहम दस्तावेज जलकर खाक हुए थे.