Advertisment

Happy Kiss Day: अपने पार्टनर या क्रश को ऐसे करें विश, आपका ये शायराना अंदाज देख हो जाएंगे इम्प्रेस

Valentine Week 2025 Happy Kiss Day Wishes Ideas; वैलेंटाइन वीक का आज 13 फरवरी को 7वां दिन है। इस दिन को कपल्स किस डे के रूप में मनाते हैं।

author-image
Vishalakshi Panthi
Happy Kiss day 2025

Happy Kiss Day 2025: वैलेंटाइन वीक का आज 13 फरवरी को 7वां दिन है। इस दिन को कपल्स किस डे के रूप में मनाते हैं। कपल्स एक दूसरे को किस डे पर विश करते हैं, गिफ्ट्स देते हैं और किस करके अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हैं। यदि आप भी अपने क्रश या पार्टनर का आज का दिन खास बनाना चाहते हैं तो उन्हें अलग अंदाज में जरूर विश करें। अपने पार्टनर या क्रश को शायराना अंदाज में किस डे जरूर विश करें, इससे उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आएगी। 

Advertisment

किस डे पर शायराना अंदाज में करें विश

Happy Kiss day 2025

मेरे प्यार का अफसाना भी है

इसमें प्यार का खज़ाना भी है

इसलिए चाहते हैं आपसे एक kiss मांगना

और आज तो मांगने का बहाना भी है!

Happy Kiss Day !

Happy Kiss day 2025

जब आती है याद तुम्हारी ,

तो कर के आंखें बंद

तुम्हे miss कर लेते हैं

मुलाकात रोज़ हो नहीं पाती

इसलिए ख्यालों में ही तुम्हें Kiss कर लेते हैं!

Happy Kiss Day Love !

Happy Kiss day 2025

सांसों में बड़ी बेकरारी है …

आंखों में कई रात जगे …

कहीं कभी लग जाए दिल तो …

कहीं फिर दिल ना लगे

Happy Kiss Day

Happy Kiss day 2025

जानते हैं वो फिर भी अनजान बनते हैं

इसी तरह वो हमें परेशान करते हैं

पूछते हैं हमसे कि आपको क्या पसंद है

खुद जवाब होकर सवाल करते हैं!

Happy Kiss Day !

Happy Kiss day 2025

हर रोज़ तुझे Pyaar करूं

हर रोज़ तुझे Yaad करूं

हर रोज़ तुझे Miss करूं

और आज के दिन में तुझे Kiss करूं!

Happy Kiss Day Dear!

Happy Kiss day 2025

Kiss की कोई भाषा नहीं होती

Kiss की कोई ज़ात नहीं होती

आज कर लो मुझे Kiss

क्योंकि, कर रहा हूं मैं तुझे बहुत Miss!

Happy Kiss Day!

Happy Kiss day 2025

न आप कुछ कहना, ना हम कुछ कहेंगे

आप भी चुप रहना, हम भी चुप रहेंगे

एक दूसरे को अपनी बाहों में रखेंगे

और फिर एक प्यारी सी किस करेंगे!

Happy Kiss Day!

ये भी पढ़ें- Valentine Week 2025: तीन दिन बाद शुरू हो रहा है प्यार का सप्ताह, यहां देखें कब आएगा रोज, प्रपोज, प्रॉमिस, चॉकलेट डे

valentine week valentine day 2025 Valentine week 2025 Happy Kiss Day 2025 Kiss Day 2025 Wishes Kiss Day 2025 Kiss day wishes
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें