Advertisment

Valentine Day 2025: पार्टनर को दिखाएं अपना शायराना अंदाज़, करें ऐसे विश कि चेहरे पर आएगी प्यारी सी मुस्कान

Valentine Day 2025: वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को शायराना अंदाज में विश करें।

author-image
Vishalakshi Panthi
Valentine Day 2025: पार्टनर को दिखाएं अपना शायराना अंदाज़, करें ऐसे विश कि चेहरे पर आएगी प्यारी सी मुस्कान

Valentine Day 2025 Wishes: हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे के मौके पर कपल्स एक दूसरे से प्यार का इज़हार करते हैं, एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं। यदि आप भी अपने पार्टनर का आज का दिन खास बनाना चाहते हैं, तो उन्हें वैलेंटाइन डे पर खास अंदाज़ में विश जरूर करें। इससे उनके दिन की प्यार भरी शुरुआत होगी। 

Advertisment

पार्टनर को शायराना अंदाज में करें विश

Valentine day wishes

शब्द मेरे, लेकिन ज़िक्र तुम्हारा होता है

यादें मेरी, लेकिन उन पर पहरा तुम्हारा होता है

आँखें मेरी, लेकिन चेहरा इनमें तुम्हारा होता है

बस इतना कह दो कि तुम्हारे दिल पर हक़ सिर्फ हमारा होता है

Happy Valentine's day my love!

Valentine day wishes

मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,

मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,

मेरे होंठों की मुस्कान हो तुम,

धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,

Happy valentine's day jaan!

Valentine day wishes

गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,

जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,

यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,

तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं।

Happy Valentine's day my love!

Valentine day wishes

आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते

होंठों से कुछ कह नहीं सकते

कैसे बयां करें हम आपको हाल इस दिल का

तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।

Happy Valentine's day, my special one!

Valentine day wishes

करनी है खुदा से एक गुजारिश

तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले

हर जनम में साथी हो तुम जैसा

या फिर कभी जिंदगी ही ना मिले।

Happy Valentine Day Love!

Valentine day wishes

तुम पूछते थे ना कितना प्यार है तुमसे,

लो गिन लो बारिश की सारी बूंदें,

फिर खबर हो जाएगी तुम्हें मेरे प्यार की,

तुमको उलझा कर कुछ सवालों में,

तुम्हें जी भर के देख लिया…

तुम्हारी मोहब्बत को पाकर,

मैंने जीने का सहारा ढूंढ लिया...

Happy Valentine's day jaan!

ये भी पढ़ें- Valentine Week 2025: तीन दिन बाद शुरू हो रहा है प्यार का सप्ताह, यहां देखें कब आएगा रोज, प्रपोज, प्रॉमिस, चॉकलेट डे

valentine week valentine day 2025 Valentine day wishes valentine day poetry
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें