भोपाल। Vakri Shukra 2023: 12 जुलाई को शुक्र का गोचर सिंह राशि में होने जा रहा हैं यानि दो दिन बाद शुक्र राशि परिवर्तन करेंगे। इसी के पांच दिन बाद 17 जुलाई को शुक्र सिंह राशि में ही वक्री हो जाएंगे। तो चलिए पंडित रामगोविंद शास्त्री से जानते हैं कि शुक्र की वक्री चाल का आप पर क्या असर होगा।
सुख के कारक हैं शुक्र – Sukra Nature:
ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह दैत्यों के गुरु माने जाते हैं। इन्हें भोग, विलास, आकर्षण का कारक माना जाता है। कुंडली में इसके सही होने पर जीवन में प्रेम आता है। इसके साथ ही दांपत्य जीवन में भी खुशहाली आती है।
वक्री शुक्र से इन राशियों को मिलेगा लाभ –
मिथुन राशि- (Mithun Rashi)
17 जुलाई को शुक्र वक्री होकर आपके तीसरे भाव में गोचर करेंगे। जिससे इस राशि वालों को विशेष लाभ मिल सकता है। अगर आप विदेश जाने के इच्छुक हैं तो आपको विदेश में जाकर पैसा कमाने का मौका मिल सकता है। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए निवेश के लिए समय अच्छा है। इस दौरान आपको लाभ मिल सकता है। अगर आप व्यापारी हैं तो आपको अपार सफलता और धन-लाभ के योग बनते दिख रहे हैं। इस दौरान आप व्यापार को लेकर नई रणनीति बनाएंगे तो लाभ होगा। जो लोग अपने करियर को लेकर चिंतित हैं उनके लिए कई अच्छे अवसर मिल सकते हैं। जिन्हें आपको छोड़ना नहीं है। इस दौरान आपका समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।
सिंह राशि – (Singh Rashi)
शुक्र की वक्रत्व चाल, सिंह राशि के पहले भाव रहेगी। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए शुक्र की वक्री चाल के दौरान बेहद शुभकारी होने वाली है। अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं। तो इस दौरान आपको नई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। हो सकता है इस दौरान आपको विदेश जाने का भी मौका मिले। अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर आप हर समस्या का हल निकाल पाएंगे। आर्थिक स्थिति से भी आपको पैसा कमाने के मौके मिलेंगे। हालांकि इस दौरान कई बार असफलता का भी सामना करना पड़ सकता है।
तुला राशि – (Tula Rashi)
शुक्र का ये गोचर काल तुला राशि के ग्यारहवें भाव में रहेगा। जहां इस राशि के जातकों को सुख-शांति के साथ धन-संपदा की प्राप्ति होती है। हालांकि इस दौरान इन जातकों को अचानक धन लाभ के साथ पैतृक संपत्ति मिल सकती है। अगर आप नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को सफलता मिल सकती है। इस दौरान आपका कार्यक्षेत्र भी बढ़ सकता है। जो आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है। वैवाहिक जीवन में खुशियां आने से रिश्ते मजबूत होंगे।
17 जुलाई को शुक्र वक्री – 17 July Shukra Vakri:
जुलाई में 12 तारीख को सिंह में शुक्र के प्रवेश के बाद ये 5 दिन के बाद यानि 17 जुलाई को वक्री चाल चलेंगे। 28 अगस्त एक बार फिर कर्क में पहुंच जाएंगे।
यह भी पढ़ें:
Aaj ka Rashifal: इन 5 राशि के लोग आज होंगे हर काम में सफल, पढ़ें आज का अपना राशिफल
Aaj Ka Panchang: आज शाम इतने बजे समाप्त हो रहे हैं मूल, पढ़ें आज का पंचांग, 11 जुलाई का राशिफल
Parenting Tips For Exam: याद करने के बाद नहीं भूलेंगे बच्चे, पेरेंट्स अपनाएं ये खास टिप्स
Venus retrograde on July 17, retrograde motion of Venus, retrograde motion of Venus, retrograde Venus, effect of retrograde Venus, astrology, shukra vakri, shukra ki vakri chal, sing me shukra vakri, shukra gochar 2023, shukra ka Rashi parivartan, bansal news, 17 जुलाई को शुक्र वक्री, शुक्र की उल्टी चाल, शुक्र की वक्री चाल, वक्री शुक्र 2023, वक्री शुक्र का असर, ज्योतिष,