Advertisment

Vaishno Devi Route Landslide: भारी बारिश से माता वैष्णो देवी धाम रूट पर भूस्खलन, 31 लोगों की मौत

Vaishno Devi Route Landslide: जम्मू-कश्मीर में लगातार भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए भीषण भूस्खलन में 31 लोगों की मौत और 23 लोग घायल हुए, जबकि कई जिलों में बाढ़ और तबाही का दौर जारी है।

author-image
Shaurya Verma
vaishno-devi-yatra-route-landslides-jammu-kashmir-katra-heavy-rainfall-update hindi news zxc

हाइलाइट्स 

  • वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन, 31 की मौत, 23 घायल

  • जम्मू-कश्मीर में बाढ़-बारिश से पुल और संचार ठप

  • रेल सेवाएं बाधित, 22 ट्रेनें रद्द, 27 शॉर्ट-टर्मिनेट

Advertisment

Vaishno Devi Route Landslide: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Landslide News): लगातार हो रही भारी बारिश (Heavy Rain in Jammu Kashmir) ने हालात बिगाड़ दिए हैं। कटरा (Katra) स्थित माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग (Vaishno Devi Yatra Route) पर बुधवार को बड़ा भूस्खलन (Landslide in Vaishno Devi) हुआ, जिसमें कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई और 23 लोग घायल हुए हैं। त्रिकुटा पहाड़ी (Trikuta Hills) पर स्थित मंदिर के अर्धकुंवारी मार्ग का बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया है।

[caption id="" align="alignnone" width="1042"]publive-image हादसे के बाद बचावकार्य शुरू[/caption]

बचाव अभियान (Rescue Operation in J&K) युद्धस्तर पर जारी है और प्रशासन को आशंका है कि मलबे के नीचे और लोग फंसे हो सकते हैं। इस वजह से वैष्णो देवी यात्रा रोक दी गई है (Vaishno Devi Yatra Suspended)।

Advertisment

जम्मू-कश्मीर में बाढ़ और भूस्खलन से हाहाकार  

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image लैंडस्लाइड के बाद पूरा रास्ता बर्बाद हो चुका है लोगों को भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है[/caption]

लगातार हो रही बारिश ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Floods) के कई जिलों में बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति पैदा कर दी है। जम्मू (Jammu) में कई पुल ढह गए हैं, बिजली की लाइनों और मोबाइल टावरों को भारी नुकसान पहुंचा है।

मंगलवार को सुबह 11.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक महज 6 घंटे में जम्मू में 22 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

Advertisment

रात के बाद बारिश थोड़ी कम हुई, जिससे लोगों को अस्थायी राहत मिली।

अब तक का राहत और बचाव अभियान

[caption id="" align="alignnone" width="1037"]publive-image सेना बचावकार्य में जुटी हुई है[/caption]

लगातार बारिश और बाढ़ (Flood in Jammu Kashmir) के कारण हजारों लोग प्रभावित हुए हैं।

राहत कार्यआंकड़े/जानकारी
सुरक्षित निकाले गए लोग3,500+
बचाव में लगी टीमेंजिला प्रशासन, JK Police, NDRF, SDRF, Indian Army, Local Volunteers
सुविधाएंअस्थायी शेल्टर, खाना, साफ पानी, मेडिकल सहायता

 

Advertisment

हालांकि, कई हिस्सों में टेलीकॉम ब्लैकआउट (Telecom Blackout in J&K) हो गया है और लाखों लोग संपर्क से बाहर हो गए हैं। प्रशासन का ध्यान हाई-रिस्क इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाने पर है।

जम्मू और आसपास के प्रभावित इलाके 

जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ के बाद कठुआ में फटा बादल, 4 लोगों की मौत, 6  घायल, बचाव कार्य जारी

इस समय जम्मू और आसपास के कई इलाकों में आंधी-तूफान और बारिश (Heavy Rain in Jammu Region) जारी है।

सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र: जम्मू शहर, आरएसपुरा, सांबा, अखनूर, नगरोता, कोट भलवाल, बिश्नाह, विजयपुर, पुरमंडल, कठुआ और ऊधमपुर।
हल्की बारिश वाले क्षेत्र: रियासी, रामबन, डोडा, बिलावर, कटरा, रामनगर, हीरानगर, गूल और बनिहाल।

रेलवे सेवा पर भी पड़ा असर 

मां वैष्णो देवी का आया बुलावा, सिर्फ 1500 रुपए में कर सकेंगे पूरी यात्रा;  बस करना होगा ऐसे प्लान | Shri Mata Vaishno Devi Yatra weekend low budget  1500 only Delhi to Katra

भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से रेल सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।

रेलवे संचालनस्थिति
रद्द की गई ट्रेनें22
शॉर्ट-टर्मिनेट ट्रेनें27
प्रभावित सेवाएंकटरा, जम्मू और ऊधमपुर से चलने वाली कई ट्रेनें, जिनमें वैष्णो देवी बेस कैंप से चलने वाली 9 ट्रेनें भी शामिल
अन्य प्रभावचक्की नदी में बाढ़ से पठानकोट–कंदरोरी (हिमाचल प्रदेश) के बीच रेल यातायात बंद

 

हालांकि, कटरा–श्रीनगर रेल मार्ग प्रभावित नहीं है।

हालात पर बड़ा अलर्ट

31 लोगों की मौत, 23 घायल

वैष्णो देवी यात्रा स्थगित

बाढ़ और भूस्खलन से कई पुल ढहे

22 ट्रेनें रद्द, 27 ट्रेनें शॉर्ट-टर्मिनेट

जम्मू-कश्मीर में आज फिर बारिश का रेड अलर्ट (Red Alert for Heavy Rain in Jammu Kashmir)

Vaishno Devi Yatra Landslide Heavy Rain in Jammu Kashmir Jammu Kashmir Floods 2025 Landslide in Katra Rescue Operation in Vaishno Devi Jammu Kashmir Red Alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें