वैशालीनगर। वैशालीनगर विधायक विद्यारतन भसीन का शुक्रवार को निधन हो गया। रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में उन्होंने गुरुवार रात 2 बजकर 46 मिनट पर अंतिम सांस ली। सुबह उनका पार्थिव शरीर भिलाई के शांतिनगर स्थित निवास स्थान पर लाया गया ।
जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने जनप्रतिनिधियों सहित जनसैलाब उमड़ पड़ा। मुक्तिधाम में राजकीय सम्मान और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई।
पक्ष-विपक्ष दोनों दलों के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साहू सहित विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण सिंह चंदेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय सहित सांसद विजय बघेल ,राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ,रायपुर सांसद सुनील सोनी भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ,भिलाई महापौर नीरज पाल सहित कई कद्दावर नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे और सभी ने उनके निधन को अर्पूणीय क्षति बताया।
इस प्रकार रहा विद्यारतन भसीन का राजनीतिक सफर
बता दें कि 2005 में पहली बार विद्यारतन भसीन महापौर के रूप में चुन गए थे। साल 2013 में वह पहली बार विधायक बने। 2018 में उस वक्त विधायक का चुनाव जीते जब पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही थी साथ ही दुर्ग जिले में एक मात्र विधायक भाजपा के विद्यारतन ही थे।
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी विद्यारतन भसीन के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने विधायक निवास वैशाली नगर पहुंचे। पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे, विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल भी पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिया मौजूद रहे।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल,राज्य सभा सांसद सरोज पाण्डेय, सांसद विजय बघेल, विधायक देवेंद्र यादव, महापौर नीरज पाल ने विद्यारतन भसीन के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की सभी ने कहा की उनका जाना काफी दुख की बात है।