Advertisment

vaishali thakkar suicide case: टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की मां ने राहुल नवलानी पर लगाया आरोप, कहा- परेशान करता था

author-image
Bansal News
vaishali thakkar suicide case: टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की मां ने राहुल नवलानी पर लगाया आरोप, कहा- परेशान करता था

vaishali thakkar suicide case: कुछ दिन पहले ही 30 वर्षीय TV टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। अब उनकी मां ने सुसाइड को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक्ट्रेस की मां ने अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग की है। उनका कहना है किआरोपी राहुल नवलानी उसे परेशान करता था।

Advertisment

[caption id="attachment_162668" align="alignnone" width="571"]publive-image टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की मां अनुकौर ठक्कर[/caption]

वैशाली की मां अनुकौर ठक्कर ने कहा, "आत्महत्या करने से पहले वह सामान्य थी। हमारे पास एक प्रतिशत भी नहीं था कि वह अचानक इतना कठोर कदम उठाएगी," वैशाली की मां ने कहा कि वह अप्रैल में मुंबई से इंदौर आई थी। साथ ही उन्होंने कहा, "जब हम दिसंबर या जनवरी में उसकी शादी की योजना बना रहे थे, राहुल भी शादी को रद्द करने के प्रयास करने के लिए अड़े थे।" वैशाली ने कहा है कि राहुल को सजा मिलने के बाद ही उन्हें न्याय मिलेगा।

बता दें कि मध्यप्रदेश के इंदौर में 30 वर्षीय TV टीवी एक्ट्रेस अभिनेत्री वैशाली ठक्कर ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। वैशाली यहां एक साल से इंदौर में रह रही थी। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला। पुलिस के मुताबिक, मौके पर मिले सुसाइड नोट से पता कि वह अपने पड़ोसी, व्यवसायी राहुल नवलानी द्वारा तनाव और प्रताड़ित की गई थी। तेजाजी नगर थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है। बता दें कि वैशाली ठक्कर ने ये रिश्ता क्या कहलाता है, ससुराल सिमर का और बिग बॉस जैसे तमाम सीरियलों में लीड रोल निभाया था।

Advertisment
madhya pradesh Vaishali Thakkar rahul navlani vaishali suicide viashali thakkar suicide case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें