इंदौर। टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इंदौर पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी राहुल नवलानी को गिरफ्तार कर लिया है। वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में राहुल और उसकी पत्नी पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।
बता दें कि इंदौर कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने पुष्टि करते हुए बताया है कि पुलिस ने टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड मामले में मुख्य आरोपी राहुल लवनानी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसकी पत्नी की तलाश भी जारी है। इससे पहले मामले में सीएम शिवराज ने सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए थे। वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दोनों आरोपी पति-पत्नी पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित करते हुए लुकआउट नोटिस भी जारी किया था। इन दोनों पर एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप हैं।
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह ने कानून व्यवस्था पर दोपहर में ली गई बैठक में इंदौर पुलिस कमिश्नर से वैशाली ठक्कर सुसाइड केस में जानकारी ली थी। सीएम के निर्देश के बाद इंदौर प्रशासन अलर्ट हुआ और पुलिस कमिश्नर, एडिशनल पुलिस कमिश्नर और डीसीपी, एसीपी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर के घर पहुंचे थे। सीएम द्वारा खुद इस मामले की मॉनिटरिंग की जा रही थी। जानकारी के अनुसार पुलिस की 4 टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थीं, जिन्हें बुधवार को सफलता मिली है।
वैशाली की मां ने राहुल पर लगाए गंभीर आरोप
इस मामले में आरोपी राहुल नवलानी की गिरफ्तारी के बाद वैशाली ठक्कर की मां अन्नू ठक्कर ने राहुल पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसे सजा दिलवाने की मांग की है। अन्नू ठक्कर ने कहा कि आरोपी को सजा मिलने के बाद ही बेटी की आत्मा को शांति मिल सकेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि “राहुल की वजह से वैशाली की लाइफ बर्बाद हुई”।
राहुल की पत्नी की भूमिका के बारे जांच कर रही पुलिस
एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड मामले पर इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने कहा कि पूरे मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया था। आज शाम मुख्य आरोपी राहुल नवलानी को पकड़ लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। राहुल की पत्नी की भूमिका के बारे में पुलिस जांच कर रही है।
वैशाली ठक्कर सुसाइड मामले की अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
वहीं वैशाली ठक्कर सुसाइड मामले में इंदौर के रीगल चौराहे पर वैशाली ठक्कर के परिवार सहित अन्य लोगों ने कैंडल लगाकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान आरोपी राहुल और दीक्षा नवलानी की गिरफ्तारी की मांग भी गई थी।
जरूर पढ़ें- State Police Service Officers Transfers: मध्यप्रदेश में राज्य पुलिस सेवा अफसरों के तबादले
जरूर पढ़ें- Ujjain Mahakal Lok: “श्री महाकाल महालोक” के रूप में परिवर्तित हो रहा है “श्री महाकाल लोक”
जरूर पढ़ें-Mallikarjun Kharge: खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर क्या बोलो पीसीसी चीफ कमलनाथ
जरूर पढ़ें- Shivraj Singh Chouhan: नई दिल्ली में गुरुवार को 7 देशों के राजदूतों से संवाद करेंगे एमपी सीएम