Advertisment

Vaishali Road Accident : पूजा स्थल में घुसा ट्रक, 12 की दर्दनाक मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

author-image
deepak
Vaishali Road Accident : पूजा स्थल में घुसा ट्रक, 12 की दर्दनाक मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

Bihar Vaishali Road Accident:  बिहार के वैशाली जिला में रविवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक बेकाबू ट्रक शोभायात्रा में जा घुसा। हादसे में 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जिनमें महिलाओं और छह बच्चों समेत शामिल है। हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है। जानकारी के अनुसार यह हादसा राजधानी पटना से लगभग 30 किलोमीटर रात करीब नौ बजे हुआ था। लोग एक स्थानीय देवता भूमिया बाबा की पूजा करने के लिए सड़क के किनारे एक पीपल के पेड़ के सामने जुटे थे। उसी दौरान एक बेकाबू ट्रक जा घुसा जिसकी चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है। कि मौके पर ही 9 लोगों ने दम तोड़ दिया था। जबकि तीन लोगों की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई।

Advertisment

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी हादसे को लेकर खेद प्रकट किया है। जबकि पीएम नरेंद्र मोदी ने दो लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया। वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि वैशाली के देसरी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक की ओर से बच्चों सहित कई लोगों को कुचलने की घटना से मर्माहत हूं। मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। उन्हें पांच-पांच लाख रुपए अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट किया गया है कि बिहार के वैशली की दुर्घटना दुखद है। शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना। ईश्वर घायल लोगों को शीघ्र स्वस्थ करे। मृतकों के हर परिवार को प्राधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपये दिये जाएंगे।

road accident road accident news accident Bihar bihar news today truck accident Bihar Accident Bihar Road Accident bihar road accident news Road accident in Bihar bihar accident news bihar road accident news today bihar vaishali road accident live Bihar Vaishali Road Accident: bihar vaishali truck accident horrific road accident in vaishali Mehnar News Mehnar of Vaishali district road accident in vaishali vaishali vaishali accident vaishali me road accident Vaishali News vaishali road accident vaishali road accident update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें