Advertisment

Indian Idol 14 Winner: कानपुर के वैभव गुप्ता के सिर सजा 'इंडियन आइडल 14' का ताज, 25 लाख प्राइज मनी के साथ मिला स्पेशल गिफ्ट

Indian Idol 14 Winner:इंडियन आइडल 14 को वैभव गुप्ता चैंपियन मिला है! उन्होंने पुरस्कार के रूप में एक ट्रॉफी, 25 लाख रुपये और एक फैंसी कार जीती

author-image
Kalpana Madhu
Indian Idol 14 Winner: कानपुर के वैभव गुप्ता के सिर सजा 'इंडियन आइडल 14' का ताज, 25 लाख प्राइज मनी के साथ मिला स्पेशल गिफ्ट

हाइलाइट्स

  • इंडियन आइडल 14 का विनर बना वैभव गुप्ता
  • वैभव गुप्ता ने ट्रॉफी के साथ जीते 25 लाख और एक कार
  • शो के फर्स्ट रनरअप बने सुभादीप दास
Advertisment

Indian Idol 14 Winner: इंडियन आइडल 14 को कानपुर के वैभव गुप्ता ने जीता है। उन्होंने पुरस्कार के रूप में एक ट्रॉफी, 25 लाख रुपये और एक फैंसी कार जीती। शो के विनर बनने के बाद वैभव की खुशी का ठिकाना नहीं है।  शो जीतने के बाद वैभव सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।

   इतनी मिली प्राइज मनी

विनर वैभव गुप्ता को ट्रॉफी के साथ 25 लाख प्राइज मनी भी मिली है। इसके अलावा वैभव गुप्ता को मारुति की चमचमाती ब्रेजा गाड़ी भी मिली है। वैभव का कहना  है कि, ट्रॉफी जीतना उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है। अपनी इस जीत पर उन्होंने लोगों को शुक्रियाअदा किया है।

   प्राइज मनी के साथ वैभव गुप्ता को मिली ब्रैंड न्यू कार

इंडियन आइडल 14 के विजेता वैभव गुप्ता को विशेष पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी और 25 लाख रुपये के अलावा मारुति सुजुकी की ओर से एक नई कार मिली। ‘इंडियन आउडल 14’ का फिनाले शानदार रहा है। शो का विनर बनने के बाद वैभव गुप्ता की तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर छा गए हैं।

Advertisment

   पहले भी ये खिताब भी कर चुके हैं अपने नाम (Indian Idol 14 Winner)

इंडियन आइडल जीतने से पहले, वैभव ने 2013 में वॉयस ऑफ कानपुर का खिताब जीता था। अपने परिवार के इंजीनियर बनने की इच्छा के बावजूद, वैभव ने बचपन से ही गायन के प्रति अपने जुनून को जारी रखा।

उन्होंने स्कूल में शास्त्रीय संगीत सीखा और अंततः कड़ी मेहनत और समर्पण से गायक बनने का अपना सपना हासिल किया। इंडियन आइडल जीतने से अब उनके लिए म्यूजिक इंडस्ट्री के दरवाजे खुल गए हैं।

   सलमान-रणवीर के लिए गाने की जताई ख्वाहिश

सोनू निगम ने शो के विजेता की घोषणा की ।  विजेता वैभव ने मीडिया के सामने अपनी बेहद खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें कैसा महसूस हो रहा है, इसका वर्णन करने के लिए शब्द नहीं हैं।

Advertisment

उन्होंने कहा कि मैं अब फिल्मों के लिए गाना चाहता हूं। सलमान और रणवीर मेरे पसंदीदा कलाकार है। मेरा सपना है कि मैं उनके लिए प्लेबैक सिंगिंग करूं'।

indian idol 14 इंडियन आइडल 14 Indian Idol 14 winner Vaibhav Gupta Vaibhav Gupta career Vaibhav Gupta journey Vaibhav Gupta shows Vaibhav Gupta struggle days who is Vaibhav Gupta वैभव गुप्ता वैभव गुप्ता करियर
Advertisment
चैनल से जुड़ें