Vadrafnagar Nagar Panchayat Election: बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर नगर पंचायत उपाध्यक्ष चुनाव (Vadrafnagar Nagar Panchayat Vice President Election) में बागी प्रत्याशी पंकज गुप्ता (Pankaj Gupta) ने बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी रामकुमार कुशवाहा (Ramkumar Kushwaha) को 2 वोटों से हराया।
भाजपा पार्षदों में नाराजगी के कारण पार्टी के ही कुछ सदस्यों ने पंकज गुप्ता को समर्थन दिया। कुल 9 वोट पंकज गुप्ता को और 7 वोट रामकुमार कुशवाहा को मिले।
बीजेपी में नाराजगी, बागी उम्मीदवार की जीत
बीजेपी ने रामकुमार कुशवाहा को उपाध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया, लेकिन इस फैसले से पार्टी के कई पार्षद असंतुष्ट थे। 9 पार्षदों वाली बीजेपी को अपने ही सदस्यों के विरोध का सामना करना पड़ा। नाराज पार्षदों ने पंकज गुप्ता को समर्थन दिया, जिससे 9 वोटों के साथ उन्होंने जीत दर्ज की।
मतदान का गणित, कांग्रेस का रुख
- पंकज गुप्ता – 9 वोट
- रामकुमार कुशवाहा – 7 वोट
नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस के 6 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी, जबकि बीजेपी के 9 पार्षद विजयी हुए थे। इसके बावजूद, बीजेपी को अपने ही सदस्यों की बगावत के कारण हार झेलनी पड़ी।
अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी की जीत, लेकिन उपाध्यक्ष पद गंवाया
हालांकि नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी जीत गए, लेकिन उपाध्यक्ष पद के चुनाव में बगावत के चलते हार का सामना करना पड़ा। यह घटना स्थानीय संगठन में अंदरूनी मतभेदों को उजागर करती है।
राजनीतिक समीकरण और भविष्य के संकेत
वाड्रफनगर चुनाव का यह परिणाम भाजपा के लिए चिंता का विषय हो सकता है। पार्टी को आंतरिक गुटबाजी और असंतोष को सुलझाने पर ध्यान देना होगा। इस हार से भविष्य में स्थानीय निकाय चुनावों में असर पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: CG News: वेतन विसंगति और महंगाई भत्ते को लेकर कर्मचारी संघ की CM साय से मुलाकात, इन मुद्दों पर की चर्चा
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र: सदन में आज हंगामे का आसार, कई मुद्दों पर गरमाएगी बहस, जानें कौन-कौन मंत्री देंगे जवाब?