भोपाल। प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना की तीसरी संभावित लहर शांत दिखते ही लोग राहत की सांस ले रहे हैं। ऐसे में जिंदगी एक बार फिर पटरी पर लौट रही है। त्योहारों में लोग काफी खुश दिख रहे हैं। प्रदेश में दो बार कोरोना वैक्सीन का महाअभियान शुरू किया जा चुका है। इन अभियानों के तहत करोड़ों लोगों को वैक्सीन का डोज दिया जा चुका है। वहीं अब बचे हुए लोगों के लिए एक बार फिर वैक्सीन महाअभियान शुरू किया गया है। आज से यह महाअभियान शुरू हो चुका है। इसके तहत बुधवार को पहले दिन 90 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को कोरोना वैक्सीन ड्राइव भी संचालित की गई थी। इस ड्राइव के तहत 17 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज लगाया गया है। वहीं बुधवार को करीब 90 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसको लेकर 75 सेंटर्स तय कर लिए गए हैं। साथ ही 40 मोबाइल टीमें तैयार की गई हैं। नगर निगम के कंट्रोल कमांड सेंटर, एमपीईबी के माध्यम से भी लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस महाअभियान के तहत कोवीशील्ड के साथ ही कोवैक्सीन भी लोगों को लगाई जा रही है।
ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन कराने की भी सुविधा
लोगों को सहूलियत देने के लिए अब बिना रजिस्ट्रेशन कराए ऑन द स्पॉट टीके लगाने की सुविधा प्रदान स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है। बता दें कि सरकार ने इस महाअभियान के तहत प्रदेश में 23 लाख डोज लगाने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही 25 दिसंबर से प्रेदश में 100 प्रतिशत वैक्सिनेशन का लक्ष्य रखा गया है। इस महाअभियान से पहले सीएम शिवराज सिंह ने भी लोगों से अपील की है कि वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लें। बता दें कि प्रदेश में इससे पहले भी दो बार कोरोना वैक्सीन महाअभियान चलाया जा चुका है। इन अभियानों के तहत करोड़ों लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है। वहीं तीसरी बार महाअभियान शुरू किया गया है। इस महाअभियान के तहत जो लोग छूट गए हैं वे सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने ऑनसाइट जाकर रजिस्ट्रेशन कराने की भी सुविधा भी दी है।