Advertisment

Sputnik-V: अब जल्द दूर होगा दिल्ली में वैक्सीन संकट, केजरीवाल बोले- वैक्सीन सप्लाई के लिए राजी स्पुतनिक-वी

Sputnik-V: अब जल्द दूर होगा दिल्ली में वैक्सीन संकट, केजरीवाल बोले- वैक्सीन सप्लाई के लिए राजी स्पुतनिक-वी, Vaccine crisis in Delhi will soon go away Kejriwal said Sputnik V agreed to supply

author-image
Shreya Bhatia
Sputnik-V: अब जल्द दूर होगा दिल्ली में वैक्सीन संकट, केजरीवाल बोले- वैक्सीन सप्लाई के लिए राजी स्पुतनिक-वी

नई दिल्ली। (भाषा) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि स्पुतनिक वी के विनिर्माता दिल्ली को इस रूसी कोविड निरोधी टीके की आपूर्ति करने के लिए राजी हो गए हैं लेकिन टीके की कितनी खुराक मिलेंगी यह अभी तय नहीं हुआ है। केजरीवाल ने यह भी बताया कि दिल्ली में ब्लैक फंगस के करीब 620 मामले हैं और इसके उपचार में इस्तेमाल होने वाले एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन की यहां पर कमी है।

Advertisment

दिल्ली में है वैक्सीन की भारी किल्लत 

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘स्पुतनिक वी के विनिर्माताओं के साथ बातचीत चल रही है लेकिन टीके की कितनी खुराकें मिलेंगी इस बारे में अभी कुछ तय नहीं हुआ है। हमारे अधिकारियों और टीका उत्पादकों के प्रतिनिधियों के बीच मंगलवार को भी मुलाकात हुई।’’ द्वारका के वेगास मॉल में दिल्ली के पहले ड्राइव इन थ्रु टीकाकरण केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मॉडर्ना और फाइजर के बनाए टीके बच्चों के लिए उपयुक्त हैं और केंद्र सरकार को बच्चों के टीकाकरण के लिए इन्हें खरीदना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि शनिवार (रिपीट) शनिवार को ऐसा एक और टीकाकरण केंद्र खोला जाएगा।

मनीष सिसोदिया ने साधा था निशाना

बुधवार सुबह ही दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका में 50 फीसदी आबादी को वैक्सीन लग भी गई है, लेकिन पता नहीं हमारे यहां ऐसा कब होगा। केंद्र सरकार को जब वैक्सीन खरीदनी थी, तब वह बंगाल में चुनाव की तैयारियों में लगी थी।

Advertisment
चैनल से जुड़ें