भोपाल। मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान जोरो पर है। इसी कड़ी में वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए राजधानी में भी इस अभियान को तेज करने का फैसला किया है। भोपाल में अब वैक्सीनेशन के लिए मोबाइल वैन चलाई जा रही है। राजधानी में अलग-अलग इलाकों में 2 वैक्सीनेशन वैनों की शुरूआत पहले ही कर दी गई थी। वहीं अब कलेक्टर अविनाश लवानिया ने वैन की संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया है। जिसके बाद राजधानी में आज से 6 और नई वैक्सीनेशन वैनों की शुरूआत की जा रही है। भोपाल में अब कुल 8 वैक्सीनेशन वैन अलग-अलग वार्ड में जाकर लोगों का वैक्सीनेशन करेंगी।
मिलेगी यह सुविधा
बता दें की प्रदेशभर में दमोह के बाद भोपाल ऐसा शहर है जहां मोबाइल वैन चलाई जा रही है। वहीं इस वैन के जरिए लोगों को वैक्सीनेशन करवाने में और आसानी होगी। इस वैन के शुरु होने के बाद उन लोगों को सुविधा मिल पा रही है जो किसी कारण से वैक्सीनेशन सेंटर नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसके साथ ही इस मोबाइल वैन में बुजुर्ग भी बैठकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। बता दें कि यह मोबाइल वैन सुबह 9 से लेकर रात 9 बजे तक चलाई जा रही है। यह वैन पहले उन जगाहों पर चलाई जाएगी जहां अब तक लोगों का टीकाकरण नहीं हो पाया है।
कर सकते हैं संपर्क
अगर किसी इलाके में 50 से अधिक लोग ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन लगना है तो ऐसे में वह लोग स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से संपर्क कर सकते हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन वार्डों में मोबाइल वैन भेज दी जाएगी। जिसके जरिए आप बड़े आराम से वैक्सीन लगवा सकते हैं। बता दें कि प्रदेश में कोरोना का कहर थमने लगा है लेकिन तीसरी लहर का खतरा अभी भी है। हालांकि तीसरी लहर से लड़ने की सरकार अभी से ही पूरी तैयारी कर रही है। इसी को लेकर प्रदेशभर में वैक्सीनेशन अभियान पर जोर दिया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश में लोगों को जल्द से जल्द कोरोना का टीका लग सके।