रायपुर, छह जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के 21 जिलों में इस महीने की सात और आठ तारीख को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया जाएगा।
राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि राज्य के 21 जिलों में टीकाकरण की तैयारियों की जांच करने के लिए सात और आठ जनवरी को पूर्वाभ्यास किया जाएगा। इससे पहले सात जिलों में पूर्वाभ्यास किया जा चुका है।
अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉक्टर प्रियंका शुक्ला ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी तैयारियां करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने बताया कि पूर्वाभ्यास सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक किया जाएगा। इसके बाद शाम पांच बजे जिला कार्य बल इसकी समीक्षा करेगा और इसकी रिपोर्ट राज्य को नौ जनवरी को भेजी जाएगी।
उन्होंने बताया कि राज्य के बालोद, बलोदाबाजार, बेमेतरा, धमतरी, गरियाबंद, जांजगीर चांपा, कवर्धा, कोरबा महासमुंद, मुंगेली और रायगढ़ में आठ जनवरी तथा बलरामपुर, बीजापुर दंतेवाड़ा, जशपुर, कांकेर, कोंडागांव, कोरिया, नारायणपुर, सुकमा और सुरजपुर में सात जनवरी को टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया जाएगा।
भाषा संजीव
शोभना
शोभना