मारुति सुजुकी ने सदस्यता पेशकश में एस-क्रॉस, इग्निस, वैगनआर को शामिल किया -

मारुति सुजुकी ने सदस्यता पेशकश में एस-क्रॉस, इग्निस, वैगनआर को शामिल किया

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने व्यक्तिगत ग्राहकों के लिए वाहन सदस्यता पेशकश में एस-क्रॉस, इग्निस और वैगनआर जैसे मॉडलों को शामिल किया है।

कंपनी ने दिल्ली, एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों में अपनी मारुति सदस्यता पहल की शुरुआत की थी। इस पेशकश में स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा, एर्टिगा के साथ ही नेक्सा रिटेल श्रृंखला से बलेनो, सियाज और एसक्सएल6 शामिल थे।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वैगन आर और इग्निस के शामिल होने से सदस्यता पेशकश अधिक वहनीय हो गई है।

ग्राहकों को दिल्ली में मासिक सदस्यता शुल्क के रूप में वैगनआर एलएक्सआई के लिए 12,722 रुपये और इग्निस सिग्मा के लिए 13,772 रुपये देने 48 महीनों तक देंगे होंगे।

कंपनी ने कहा कि इस पहल के तहत ग्राहक एक नई कार का इस्तेमाल बिना इसे खरीदे कर सकते हैं।

ग्राहकों को बस एक मुश्त मासिक शुल्क का भुगतान करना होगा, जिसमें रखरखाव, यात्रा के दौरान सहायता, गाड़ी का बीमा शामिल हैं।

मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि यह योजना 24, 36 और 48 महीनों की अवधि के विकल्प के साथ आती है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password