Advertisment

Vaccination: पुलिसकर्मियों का आज से वैक्सीनेशन शुरू, एडीजी और डीआईजी ने लगवाया पहला टीका

vaccination: पुलिसकर्मियों का आज से वैक्सीनेशन शुरू, एडीजी और डीआईजी ने लगवाया पहला टीका vaccination-of-policemen-starts-today-adg-and-dig-got-first-vaccine

author-image
Bansal news
Vaccination: पुलिसकर्मियों का आज से वैक्सीनेशन शुरू, एडीजी और डीआईजी ने लगवाया पहला टीका

भोपाल। राजधानी में फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना की वैक्सीन आज से लगाई जा रही है। पुलिस कर्मियों का सोमवार से वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। इसके लिए सबसे पहले भोपाल के एडीजी ए साईं मनोहर ने टीका लगवाया। इसके बाद डीआईजी इरशाद वली ने भी वैक्सीनेशन कराया। इस मौके पर मनोहर ने कहा कि कोरोना काल में हमारे पुलिसकर्मियों ने जान पर खेलकर ड्यूटी की। इतना ही नहीं कई पुलिसकर्मी इस भयानक महामारी का शिकार भी हुए। इसके बाद भी कोई ड्यूटी करने से पीछे नहीं हटा। मनोहर ने कहा कि आज से पुलिसकर्मियों को टीका लगना शुरू हो चुका है। मैंने सकारात्मक संदेश के साथ पहले टीका लगवाया है। सभी को आकर यह टीका लगवाना चाहिए।

Advertisment

सवा सौ से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने गंवाई जान
बता दें कि कोरोना महामारी के बाद भी पुलिसकर्मियों ने लगातार लॉकडाउन में भी ड्यूटी की है। इस दौरान पुलिस में कोरोना के कारण एक डीएसपी, एक एसआई और एक अन्य पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो गए थे। सवा सौ से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने संक्रमण के बाद इलाज के दौरान अपनी जान गंवाई है। कई पुलिसकर्मियों के परिजन भी संक्रमण हुए हैं। बता दें कि भोपाल में 4200 पुलिसकर्मी हैं। हैल्थ वर्कर्स की टीम की कोशिश है कि एक ही दिन में सभी पुलिसकर्मियों को टीका लगाया जाए। इसके लिए चार सेंटर बनाए गए हैं। यह हमीदिया अस्पातल, 25वीं बटालियन, पुलिस लाइन और प्रोतिमा मलिक हॉस्पिटल जहांगीराबाद, इन चार सेंटर्स पर एक ही दिन में सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। सभी पुलिसकर्मियों को मोबाइल पर इसके लिए एसएमएस भी भेजा गया है।

corona covid 19 Bansal Group Bansal News Breaking News CG Breaking News police bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal teeka DIG irshad wali adg sai mannohal front line worker lagwaya teeka teekakaran vaccination of police vaccination of policemen
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें