Advertisment

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 का टीकाकरण तीसरे दिन भी जारी

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

कोलकाता, 19 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल में को-विन पोर्टल में कुछ परेशानी आने की खबरों के बावजूद राज्य के 207 केंद्रों पर मंगलवार को तीसरे दिन भी फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 टीका लगाने का काम जारी है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

Advertisment

उन्होंने बताया कि जिन लोगों को टीका लगाने के लिए एसएमएस भेजा गया था वे सुबह नौ बजे संबंधित केंद्रों पर पहुंच गए थे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने लक्ष्य तय नहीं किया है। हमारा टीकाकरण कार्यक्रम लाभार्थियों के पंजीकरण के अनुसार चलेगा। को-विन पोर्टल में समस्या आ रही है और हम हाथ से ही काम कर रहे हैं।’’

उल्लेखनीय है कि टीकाकरण के लिए पंजीकरण का प्रबंधन करने के लिए केंद्र सरकार ने को-विन ऐप तैयार किया है।

Advertisment

अधिकारी ने बताया कि सोमवार तक पश्चिम बंगाल में 29,817 फ्रंटलाइन कर्मियों को टीका लगाया जा चुका था।

उन्होंने बताया कि राज्य के अलग-अलग हिस्सों में टीकाकरण के बाद कम से कम 28 दुष्प्रभाव के मामले आए हैं।

टीकाकरण के बाद अस्पताल में भर्ती कराई गईं तीन महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा, ‘‘ वे निगरानी में हैं और उनपर इलाज का सकारात्मक असर हो रहा है। डॉक्टर उनकी निगरानी कर रहे हैं।’’

Advertisment

भाषा

धीरज उमा

उमा

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें