Advertisment

MP में 82 प्रतिशत पात्र लोगो का टीकाकरण : शिवराज

author-image
Bansal News
MP में 82 प्रतिशत पात्र लोगो का टीकाकरण : शिवराज

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में अब तक 82 प्रतिशत से अधिक पात्र लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश के 94 प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को टीके का पहली खुराक दी जा चुकी है और दावा किया कि अधिकतम टीका लगाने वाले राज्यों में मध्यप्रदेश अग्रणी है।

Advertisment

मध्यप्रदेश की जनता को धन्यवाद दिया

चौहान ने एक बयान जारी कर इस उपलब्धि को हासिल करने के लिये जन-प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, संकट प्रबंधन समूहों के सदस्यों, जन-अभियान परिषद के कार्यकर्ताओं सहित स्वास्थ्य विभाग के अमले के प्रति आभार व्यक्त किया। मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि चौहान ने मध्यप्रदेश की जागरुक जनता को हृदय से धन्यवाद दिया है, जिनके सहयोग से टीकाकरण महाअभियानों को प्रदेश में व्यापक सफलता मिली।

दिसम्बर तक शत - प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य

चौहान ने कहा कि प्रदेश में अब तक 5,18,05,926 नागरिकों को टीके की प्रथम खुराक और 4,52,42,372 नागरिकों को टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा,‘‘ हमारा उद्देश्य दिसम्बर अंत तक प्रदेशवासियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कर प्रदेश को संपूर्ण सुरक्षा चक्र प्रदान करना है।’’ चौहान ने कहा कि बृहस्पतिवार को चलाये गये टीकाकरण महाअभियान में रात नौ बजे तक 14,89,331 नागरिकों को टीके की खुराक दी गई और प्रदेश को मिली इस उपलब्धि में मध्यप्रदेश के जन-भागीदारी मॉडल ने अहम रोल अदा किया है।

covid 19 hindi news Bansal News Bansal News MP CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansal mp news today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें