Advertisment

झारखंड में सोमवार को 2964 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण, एईएफआई के आठ मामले

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

रांची, 19 जनवरी (भाषा) झारखंड में सोमवार को कुल 48 केन्द्रों पर कुल 2964 स्वास्थ्यकर्मियों को ‘कोविशील्ड’ टीके का पहला टीका लगाया गया। राज्य भर से इसकी प्रतिकूल प्रतिक्रिया (एईएफआई) के आठ मामले सामने आये लेकिन उनमें कोई भी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता नहीं हुई।

Advertisment

झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया कि कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण के राष्ट्रीय अभियान के दूसरे दिन सोमवार को राज्य में कुल 48 केन्द्रों पर 2964 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया गया। आठ लोगों में टीकाकरण के बाद की प्रतिकूल प्रतिक्रिया (एईएफआई) के लक्षण दिखे लेकिन किसी को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता नहीं हुई।

इससे पहले, देशव्यापी टीकाकरण के पहले दिन शनिवार को राज्य में कुल 3200 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया था और एक भी मामले में कोई परेशानी नहीं सामने आयी थी।

सोमवार को राज्य की राजधानी रांची में रिम्स में भी टीकाकरण का प्रारंभ किया गया लेकिन इसके बदले खूंटी में एक केन्द्र पर टीकाकरण बंद कर दिया गया।

Advertisment

उन्होंने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार सभी केन्द्रों पर सौ-सौ स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण होना था लेकिन 4800 की बजाय 2964 कर्मी ही टीकाकरण के लिए पहुंचे।

उन्होंने बताया कि सोमवार को सर्वाधिक 185 का टीकाकरण रांची में किया गया, दूसरे स्थान पर कोडरमा में 150 जबकि बोकारो और हजारीबाग में 140-140 स्वास्थ्यकर्मियों का कोविड-19 का टीकाकरण किया गया।

राज्य में फिलहाल सप्ताह में चार दिन ही टीकाकरण की केन्द्र सरकार ने अनुमति दी है।

Advertisment

भाषा, इन्दु निहारिका शाहिद

शाहिद

शाहिद

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें