Advertisment

Vaccination For Childrens: 15 से 18 वर्ष के उम्र के बच्चों का टीकाकरण शुरू, CoWIN पोर्टल पर 10 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन

Vaccination For Childrens: 15 से 18 वर्ष के उम्र के बच्चों का टीकाकरण शुरू, CoWIN पोर्टल पर 10 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन Vaccination For Children: in the age group of 15 to 18 years started, more than 10 lakh registrations on CoWIN portal

author-image
Bansal News
Vaccination For Childrens: 15 से 18 वर्ष के उम्र के बच्चों का टीकाकरण शुरू, CoWIN पोर्टल पर 10 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली। देश में 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों को सोमवार से कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी जानी शुरू कर दी गई। कोरोना वायरस संक्रमण के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के बढ़ते प्रकोप के बीच इस आयुवर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया गया। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में फोर्टिस अस्पताल, सर गंगा राम अस्पताल और अन्य केन्द्रों पर बच्चों को टीकों की खुराक दी जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के दैनिक मामलों में काफी वृद्धि दर्ज की गई है।

Advertisment

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 27 दिसंबर को दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा था कि इस आयुवर्ग के बच्चों को केवल कोविड-19 रोधी ‘कोवैक्सीन’ टीके की खुराक दी जाएगी। भारत के औषधि महानियंत्रक ने 24 दिसंबर को कुछ शर्तों के साथ 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए स्वदेशी रूप से विकसित भारत बायोटेक के कोविड-19 रोधी ‘कोवैक्सिन’ टीके के आपात स्थिति में उपयोग की स्वीकृति दे दी थी। टीकाकरण का पंजीकरण कराने के लिए बनाए गए ‘कोविन’ मंच पर रविवार शाम तक 15 से 18 आयु वर्ग के छह लाख से अधिक बच्चों ने टीका लगवाने के लिए पंजीकरण करा लिया था।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने रविवार को कहा था कि 15 से 18 आयु समूह के किशोरों के टीकाकरण के दौरान कोविड-19 रोधी टीकों में घालमेल से बचने के लिए राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को अलग-अलग टीकाकरण केन्द्र स्थापित करने सहित आवश्यक उपाय करने चाहिए। सूत्रों द्वारा साझा किए गए आधिकारिक दस्तावेजों के मुताबिक भारत के महापंजीयक के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में इस श्रेणी में टीकाकरण कराने वाले किशोरों की संख्या 10 लाख है।

देश में पिछले साल 16 जनवरी को टीकाकरण शुरू होने के बाद से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में जहां टीकाकरण केन्द्र स्थापित किए गए उनके अधिकारियों ने कहा है कि किशारों के टीकाकरण के लिए बुनियादी ढांचा तैयार किया गया है। चिकित्सकों ने माता-पिता से अपने बच्चों का जल्द से जल्द टीकाकरण कराने का आग्रह किया है, ताकि कोविड-19 वैश्विक महामारी की तीसरी लहर के डर से उन्हें सुरक्षा प्रदान की जा सके।

Advertisment
Children corona vaccination Covid Vaccination Vaccination children covid 19 children vaccination in india children vaccine corona vaccine for children covid 19 and children covid vaccination for children vaccination for children vaccine for children vaccination for children age of 15-18 years vaccinations for children and teeanagers vaccination schedule child vaccination china vaccine for children vaccinations vaccinations for kids children vaccination covid-19 vaccination for kids cowin app vaccination for kids cowin app vaccination for kids latest news updates vaccination for kids child vaccination schedule for covid child vaccination slot booking childrens vaccines covid-19 vaccination for children between 15-18 covid-19 vaccination for children to start from tomorrow how do vaccination work teens vaccination india vaccination for 15-18 age group Vaccination For Childrens vaccination of children vocid vaccination for childrens
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें