Advertisment

Vaccination Campaign : वैक्सीनशेन महा​अभियान का आखिरी दिन आज, दोपहर 2 बजे का है समय

Vaccination Campaign : वैक्सीनशेन महा​अभियान का आखिरी दिन आज, दोपहर 2 बजे का है समय vaccination-campaign-today-is-the-last-day-of-the-vaccination-campaign-the-time-is-2-pm-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Vaccination Campaign : वैक्सीनशेन महा​अभियान का आखिरी दिन आज, दोपहर 2 बजे का है समय

भोपाल। MP Covid Vaccination Vishesh Abhiyan  एक बार फिर कोविड वैक्सीनेशन के लिए महाअभियान चलाया जा रहा है। 4 दिन के महाभियान का आज आखिरी दिन है। कई कोवैक्सीन की डोज एक्सपायर हो गई। आज सिर्फ कोविशील्ड वैक्सीन के डोज लगाए जाएंगे। वहीं 85 प्रतिशत लोगों को बूस्टर डोज लगाए गए।

Advertisment

MP Covid Vaccination Vishesh Abhiyan कोरोना के इलाज में रामबाण माने जाने वाली mp breaking news कोरोना वैक्सीन के लिए एमपी में फिर से विशेष अभियान का आखिरी दिन है। इसी के तहत आज यानि सोमवार से कोविड ​टीकाकरण​ विशेष अभियान का आज समापन होने जा रहा है। आपको बता दें जिन लोगों ने अभी तक बूस्टर डोज नहीं लगवाया है उनके लिए ये सुनहरा मौका का आखिरी दिन है। ये अभियान 30 जनवरी से 2 फरवरी तक चलना है। अभियान भोपाल के 185 केंद्रों में सुबह 9 बजे से 2 बजे तक चलाया जा रहा है।

बढ़ाए गए हैं सेंटर —MP Covid Vaccination Vishesh Abhiyan  
आपको बता दें इस विशेष टीकाकरण अभियान के लिए 185 स्थानों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अभी तक ये वैक्सीन केवल 20 सेंटरों पर लग रही थी। लेकिन इसके सेंटर बढ़ाए जाने से लोगों को इसका फायदा मिल रहा है। कोविड टीकाकरण के लिए चार दिनों का विशेष अभियान सोमवार से शुरू हो गया था।

MP Breaking News MP Hindi vaccination campaign
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें