भोपाल। प्रदेश में आज यानी सोमवार से कोरोनै वैक्सीन का महाअभियान शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रदेश के 7 हजार सेंटर्स पर 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान की शुरुआत सीएम शिवराज सिंह करेंगे। सीएम आज दतिया पहुंचकर मां पीतांबरा पीठ के दर्शन के बाद इस अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके बाद यहां से लौटकर सीएम शिवराज सिंह राजधानी के अन्ना नगर पहुंचकर लोगों को जागरूक करेंगे। उसके बाद बुधनी विधानसभा के पिपलानी गांव में पहुंचकर आदिवासी बहुल क्षेत्र में लोगों को वैक्सीन के लिए जागरूक करेंगे। यहां पहुंचकर सीएम शिवराज सिंह वैक्सीनेशन स्थल पर हितग्राहियों को शपथ दिलाएंगे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि सोमवार से प्रदेश में वैक्सीन का महाअभियान शुरू होने जा रहा है। इस अभियान में 18 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।
तैयारियां पूरी
इस अभियान की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। इस कार्य में 35 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रदेश को 19 लाख वैक्सीन की डोज भी मिल गईं हैं। सारंग ने बताया कि टीकाकरण अभियान भी चुनाव अभियान की तरह चलाया जाएगा। इसमें हर घंटे की प्रोग्रेस रिपोर्ट ली जाएगी। हर जिले में वैक्सीनेशन प्रोग्राम की मॉनिटरिंग के लिए अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है। बता दें कि इस प्रोग्राम में समाज से विशिष्ट व्यक्तियों से अपील की जा रही है कि आगे आकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। इस अभियान के तहत जनप्रतिनिधि से लेकर सरकारी कर्मचारी और अधिकारी घर-घर जाकर पीले चावल देकर न्योता देंगे। इसमें लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की जाएगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान भी महाअभियान के लिए सड़कों पर उतरकर लोगों को जागरुक करेंगे। यह अभियान 21 जून से लेकर 30 जून तक चलेगा।