हाइलाइट्स
-
यूनिवर्सिटी ने शासन को भेजा प्रस्ताव
-
आचार संहिता के बाद होगा निर्णय
-
जून में जारी हो सकता है नोटिफिकेशन
CG Assistant Professor Bharti 2024: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी है। प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालय में बंपर भर्ती की जाएगी।
कृषि विश्वविद्यालीय (Agricultural University Raipur) के संबंधित कॉलेजों में स्टाफ की कमी है। इसके साथ ही असिस्टेंट प्रोफेसरों के पद भी खाली हैं। इन खाली पदों की प्रतिपूर्ति के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने शासन को प्रस्ताव भेजा है।
विश्वविद्यालय प्रबंधन ने शासन को जो प्रस्ताव भेजा है। उसमें खाली पड़े टीचिंग और नॉन टीचिंग के पदों पर भर्ती की जाना है। इसके तहत कृषि विश्वविद्यालय में 300 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इनमें असिस्टेंट प्रोफेसर (CG Assistant Professor Bharti 2024), साइंटिस्ट और नॉन टीचिंग के अलग-अलग पदों पर भर्ती की जाएगी।
विश्वविद्यालय में 1200 से ज्यादा पद खाली
बता दें कि शासन से अनुमति मिलने के बाद कृषि विश्वविद्यालय (Agricultural University Raipur) में युवाओं के लिए नौकरी का पिटारा खुलने वाला है। यहां कुल 1200 से ज्यादा पद खाली हैं।
इन पदों की पूर्ति (CG Assistant Professor Bharti 2024) शासन के द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद की जाएगी। यह भर्ती चरणबद्ध तरीके से की जाएगी।
आचार संहिता के चलते अटकी प्रक्रिया
विश्वविद्यालय ने शासन को जो प्रस्ताव भेजा है। इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर (CG Assistant Professor Bharti 2024), साइंटिस्ट और नॉन टीचिंग पद पर भर्ती करने के लिए प्रस्ताव भेजा है।
इन पदों पर 300 लोगों की भर्ती की जाएगी। यूनिवर्सिटी प्रबंधन के द्वारा जानकारी दी गई है कि आचार संहिता खत्म होने के बाद इस पर शासन अपना निर्णय देगा।
ये खबर भी पढ़ें: CG Minister Chintan Shivir: IIM में साय के मंत्रियों की मास्टर क्लास, आज से शुरू होगी ट्रेनिंग
जून में जारी होगा नोटिफिकेशन
कृषि विश्वविद्यालय में खाली 300 पदों पर भर्ती (CG Assistant Professor Bharti 2024) के लिए विश्वविद्यालय ने शासन को जो प्रस्ताव भेजा है।
उस पर निर्णय आचार संहिता के बाद होगा और प्रबंधन को इस प्रस्ताव पर अनुमति मिलने की उम्मीद है।
अनुमति मिलने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर, साइंटिस्ट और नॉन टीचिंग पद पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रस्ताव पर अनुमति मिली तो जून में विज्ञापन जारी हो सकता है।