Advertisment

Vaani Kapoor Birthday: 33 साल की हुई एक्ट्रेस वाणी, आने वाली इन बड़ी फिल्मों में आएंगी नजर....

बाॅलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर आज यानी सोमवार को 33वां बर्थडे Vaani Kapoor Birthday मना रही हैं। आने वाले समय में वाणी के पास कई बड़ी फिल्में...

author-image
Bansal News
Vaani Kapoor Birthday: 33 साल की हुई एक्ट्रेस वाणी, आने वाली इन बड़ी फिल्मों में आएंगी नजर....

मुंबई। बाॅलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर आज यानी सोमवार को 33वां बर्थडे Vaani Kapoor Birthday मना रही हैं। आने वाले समय में वाणी के पास कई बड़ी फिल्में हैं। वाणी रणबीर कपूर के साथ 'शमशेरा' और आयुष्मान खुराना के साथ 'चंडीगढ़ करे आशिकी' जैसी बड़े बजट की फिल्मों में नज़र आएंगी।

Advertisment

वाणी ने बर्थडे पर कहा कि, उन्हें उम्मीद है कि ये फिल्में उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में एक कलाकार के रूप में 'सही ढंग से' पेश करेंगी। फिल्म में वाणी अलग अवतार में दिखेंगी। वाणी ने कहा, "मेरे पास वास्तव में आने वाला समय काफी रोमांचक होने वाला है! मेरे पास दो बड़ी फिल्में शमशेरा और चंडीगढ़ करे आशिकी हैं जो सिनेमाघरों में रिलीज होने के Vaani Kapoor Birthday लिए तैयार हैं और मुझे उम्मीद है कि वे दर्शकों का अच्छी तरह से मनोरंजन करेंगीं, ये दो फिल्में मुझे भी पेश करेंगी। मैं अपने प्रदर्शन के लिए लोगों की प्रतिक्रिया देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती।"

entertainment bollywood movies Vaani Kapoor Vaani Kapoor Bell Bottom Vaani Kapoor Bell Bottom Facts Vaani Kapoor birthday Vaani Kapoor film Vaani Kapoor Financial Crisis Vaani Kapoor Movie Facts Vaani Kapoor movies Vaani Kapoor turns 33 Vaani Kapoor Unknown Facts Vaani Kapoor upcoming films
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें