Rojgar Mela Update: वाराणसी में बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से काशी सांसद रोजगार मेला-2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य आयोजन 4 और 5 जनवरी को राजकीय आईटीआई, करौंदी में किया जाएगा।
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस रोजगार मेले में देशभर की लगभग 300 प्रतिष्ठित कंपनियां हिस्सा लेंगी। इस रोजगार मेले में एचडीएफसी, पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआई क्रेडिट कार्ड, मारुती सुजुकी, फ्लिपकार्ट, अमेजन, बजाज मोटर्स, टाटा मोटर्स, जेके सीमेंट, एलएंडटी जैसी बड़ी कंपनियों के साथ-साथ होटल ताज ग्रुप, स्विगी, जोमैटो और अन्य उद्योग भी भाग लेंगे।
कंपनियों द्वारा अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के अनुसार 1.8 लाख रुपये से 6 लाख रुपये तक के वार्षिक पैकेज पर रोजगार दिया जाएगा।
कैसे करें रोजगार मेले में अप्लाई
बेरोजगार युवाओं को रोजगार मेले में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना जरुरी है। इसके लिए पोर्टल register.kashisansadrojgarmela.com तैयार किया गया है। जहां अब तक 12,000 से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कर लिया है।
यह पोर्टल न केवल रजिस्ट्रेशन को सुगम बनाता है। बल्कि रोजगार मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों और कंपनियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है।
युवाओं से अपील की गई है कि वे इस पोर्टल पर निशुल्क रजिस्ट्रेशन कर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं। किसी भी जानकारी के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, चौकाघाट से संपर्क किया जा सकता है।
अमेठी में भी रोजगार मेला का आयोजन
इसके अलावा 27 दिसंबर को अमेठी जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में रोजगार मेले का भी आयोजन किया जाएगा. इस रोजगार मेले में स्वास्थ्य, इलेक्ट्रॉनिक, हर्बल, ऑटो पार्ट्स, इलेक्ट्रीशियन आदि क्षेत्रों की निजी कंपनियां भाग लेंगी।
रोजगार मेला परिसर में कंपनियां अपनी रिक्तियां और अन्य जानकारी साझा करेंगी और उनकी योग्यता के अनुसार युवाओं का चयन किया जाएगा।
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ईसएबी (ESB) ने ग्रुप-5 की संयुक्त भर्ती परीक्षा- 2024 की नई नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इस नोटिफिकेशन में नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य कई पदों पर डायरेक्ट भर्ती की जाएगी।
इसके साथ ही बैकलॉग-डायरेक्ट पद की भर्ती के लिए भी अपडेट जारी किया गया है। इन पदों के भर्ती की आवेदन की आखिरी तारीख 13 जनवरी तय की गई है । इस नए नोटिफिकेशन में सीटों की संख्या में इजाफा करते हुए कुल 1170 सीटों की संख्या कर दी गई है।
अगर आप भी मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। आज हम आपको इस भर्ती की सभी जानकारी देंगे। पढ़ें पूरी खबर…