/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/zGnMjX5l-image-889x559-62.webp)
रिपोर्ट, अंकित श्रीवास्तव,गोरखपुर
हाइलाइट्स
- भाजपा नेता की गाड़ी पर फिल्मी अंदाज में पहले धमकी फिर फायरिंग
- भाई जो बोल रहा है,वो करो नहीं तो ठीक कर दूंगा
- गाड़ी को रोक कर ताबड़तोड़ फायरिंग
Gorakhpur News: गोरखपुर के बेलघाट थाना क्षेत्र के समवापुर एक्सप्रेस वे के पास बीती रात,थार जीप से माँ के साथ अपने पैतृक गांव जा रहे भाजपा नेता धीरज कुमार सिंह की गाड़ी पर हमलावरों ने फिल्मी अंदाज में फ़ोन कॉल पर पहले धमकी दी.फिर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या का प्रयास किया गया।
दरसल बेलघाट थाना क्षेत्र के ढेकूनाथ गाँव की एक जमीन को भाजपा नेता धीरज सिंह ने एग्रीमेंट के तहत सौदा किया था.जिसकी उन्हें लगातार धमकियां आ रही थी कि उसे एग्रीमेंट को तोड़कर उसे जमीन से अपना हाथ पीछे खींच लो।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Screenshot-2025-04-06-090754.webp)
भाई जो बोल रहा है,वो करो नहीं तो ठीक कर दूंगा
बेलघाट थाना क्षेत्र के बहादुरपुर के रहने वाले भाजपा नेता धीरज सिंह ने थाने पर दी गई तारीख में बताया है कि मेरे मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल द्वारा बेलघाट थाना क्षेत्र के ढेकूनाथ ग्राम सभा के रहने वाले सौरभ सिंह ने एक दिन पहले मुझे जान से मारने की धमकी दी.दोबारा बीती शाम 8:00 बजे फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि हम बांसगांव से बाहुबली बजरंगी सिंह बोल रहे हैं,भाई जो बोल रहा है,वो करो नहीं तो ठीक कर दूंगा।
गाड़ी को रोक कर ताबड़तोड़ फायरिंग
दुर्गेश सिंह जब गोरखपुर से अपनी मां के साथ थार गाड़ी से गोरखपुर बेलघाट एक्सप्रेसवे से गांव पहुंचने ही वाले थे तभी समवापुर के पास दुर्गेश सिंह रूपेश सिंह अपने दो साथियों के साथ दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर थार गाड़ी को रोक लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Screenshot-2025-04-06-090856.webp)
किसी तरह जान बचाकर भागे
दुर्गेश सिंह अपनी मां को थार जीप में लेकर किसी तरह जान बचाकर भागे और 112 पर अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले की शिकायत की. गोरखपुर बेलघाट एक्सप्रेस वे पर हुए इस फिल्मी तरीके की फायरिंग पर इलाके में हड़कंप मची हुई है.फिलहाल पीड़ित भाजपा नेता दुर्गेश कुमार सिंह की तहरीर पर बेलघाट पुलिस में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
Ayodhya Ram Temple : अयोध्या में ड्रोन से सरयू जल का छिड़काव, रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक का हुआ फाइनल ट्रायल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/KZ5yDrwv-image-889x559-61-750x472.webp)
Ayodhya Ram Temple: राम नवमी के पावन अवसर पर अयोध्या में भव्य आयोजन किए जा रहे हैं, जिसमें रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक और ड्रोन से श्रद्धालुओं पर सरयू जल का छिड़काव मुख्य आकर्षण हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें