Advertisment

Fatehpur News: गाजीपुर थाना प्रभारी पर लाठीचार्ज और गुंडई का आरोप, वायरल वीडियो से जनता में आक्रोश

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में थाना प्रभारी प्रमोद मौर्या पर थाना परिसर में लाठीचार्ज और गाली-गलौज के आरोप लगे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद जनता में भारी आक्रोश है। बर्खास्तगी की मांग तेज।

author-image
Ashi sharma
Fatehpur News

Fatehpur News

रिपोर्ट: रवि प्रताप सिंह- फतेहपुर 

Pramod Maurya Controversy: उत्तरप्रदेश के गाजीपुर के थाना प्रभारी प्रमोद मौर्या पर थाना परिसर में पीड़ितों पर लाठीचार्ज और अभद्र व्यवहार के गंभीर आरोप लगे हैं।

Advertisment

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गाजीपुर कस्बे के निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता मोनू सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण के माध्यम से पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं।

इस घटना ने जिले में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है, और लोग थाना प्रभारी की बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं।

थाना प्रभारी ने की गाली-गलौज

मोनू सिंह ने बताया कि वह अपने एक दोस्त के मामले को लेकर कुछ साथियों के साथ गाजीपुर थाने में थाना प्रभारी से मिलने गए थे। बातचीत के दौरान थाना प्रभारी प्रमोद मौर्या ने कथित तौर पर गाली-गलौज शुरू कर दी, जिससे उनके साथियों का गुस्सा भड़क गया।

Advertisment

इसके बाद, प्रदर्शनकारी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। आरोप है कि इस पर थाना प्रभारी ने थाना परिसर का गेट बंद करवाकर मोनू सिंह और उनके साथियों पर लाठीचार्ज कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं।

जनता में आक्रोश, थाना प्रभारी की बर्खास्तगी की मांग

लाठीचार्ज की इस घटना के बाद आम जनता और युवाओं में पुलिस के खिलाफ गुस्सा फैल गया। पुलिस ने इस मामले में 26 लोगों के खिलाफ अलग-अलग संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, जिनमें 16 छात्र शामिल हैं।

लाठीचार्ज में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें कुछ के हाथ फ्रैक्चर होने की बात सामने आई है। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस ने न तो उनका मेडिकल कराया और न ही कोई उपचार उपलब्ध कराया।

Advertisment

आहत लोग न्याय की गुहार लगाने के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल और क्षेत्रीय नेताओं से संपर्क कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Lucknow Viral Video: बाइक पर युवती ने युवक को 20 सेकंड में 14 बार मारी चप्पल, वीडियो वायरल

पुलिस अधीक्षक की चुप्पी पर सवाल

इस मामले में जिले में पहली बार धारा 151 के तहत 10 लाख रुपये की जमानत पर पीड़ितों को एसडीएम कोर्ट से राहत मिली है।

Advertisment

हालांकि, पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह द्वारा अभी तक थाना प्रभारी प्रमोद मौर्या के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर जनता में सवाल उठ रहे हैं।

लोगों का कहना है कि पुलिस की संदिग्ध कार्यप्रणाली और पीड़ितों पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई ने उनके आक्रोश को और बढ़ा दिया है।

बजरंग दल ने भी जताया विरोध

बजरंग दल के सह-संयोजक धर्मेंद्र सिंह ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। अपनी बाइट में उन्होंने पुलिस की बर्बरता को लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए थाना प्रभारी पर तत्काल कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने कहा, "पुलिस का यह रवैया जनता के साथ अन्याय है। हम पीड़ितों के साथ खड़े हैं और न्याय की लड़ाई लड़ेंगे।"

वायरल वीडियो और पुलिस की सफाई

वायरल वीडियो में पुलिस को प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश करते देखा गया है, लेकिन मोनू सिंह ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने गेट बंद कर लाठीचार्ज करवाया।

दूसरी ओर, कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में गाजीपुर थाना प्रभारी प्रमोद मौर्या को जनता से विनम्र निवेदन करते हुए दिखाया गया है, जिसमें वह स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं।

जांच और कार्रवाई का इंतजार

इस मामले ने जिले में पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। जनता और सामाजिक संगठन पुलिस अधीक्षक से त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पीड़ितों का कहना है कि वे न्याय के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ेंगे। इस घटना की जांच और पुलिस की आगामी कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

यह भी पढ़ें- Ghazipur Accident: काशीदास बाबा की पूजा के दौरान गाजीपुर में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 4 की मौत

Fatehpur News Bajrang Dal protest गाजीपुर थाना प्रभारी विवाद प्रमोद मौर्या वायरल वीडियो फतेहपुर पुलिस लाठीचार्ज मोनू सिंह फेसबुक लाइव थाना में मारपीट मामला जनता में आक्रोश यूपी पुलिस विवाद बजरंग दल विरोध सोशल मीडिया वायरल खबर थाना प्रभारी बर्खास्तगी मांग Ghazipur police lathicharge Pramod Maurya controversy Fatehpur police news viral video UP police Monu Singh Facebook live police brutality UP protest against police UP police misconduct Ghazipur SHO viral news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें