Uttarkashi Tunnel Tragedy: उत्तरकाशी सुरंग ढहने की घटना में फंसे 40 श्रमिकों को बचाने के लिए राहत अभियान छठे दिन भी जारी है।
6 दिन से 40 मजदूरों की जान फंसी हुई
ब्रह्मखाल-यमुनोत्री एनएच पर सिल्क्यारा, डंडालगांव के बीच एक निर्माणाधीन सुरंग 12 नवंबर की सुबह ढह गई थी। उत्तरकाशी के सिल्क्यारा की सुरंग में 6 दिन से 40 मजदूरों की जान फंसी हुई है।
रेस्क्यू ऑपरेशन का आज छठा दिन है। मलबे में मशीनों से ड्रिलिंग की जा रही है। नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार, अब तक 24 मीटर ड्रिल किया जा चुका है।
24 मीटर तक कर ली है खुदाई
ड्रिलिंग के साथ-साथ मलबे में स्टील पाइप भी डाले जा रहे हैं। दिल्ली की हाई कपैसिटी की मशीन की मदद, रेस्क्यू कर्मचारियों ने 24 मीटर तक खुदाई कर ली है।
फंसे हुए श्रमिकों की परेशानी को कम करने के लिए 6 इंच के पाइप के माध्यम से आवश्यक दवाएं, मल्टीविटामिन और ग्लूकोज पहुंचाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
MP BJP CM Face: सीएम पद को लेकर सिंधिया ने दिया बड़ा दावा, कही ये बात
CG Election 2023 Live Update: दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, 1 बजे तक 37.87 प्रतिशत हुआ मतदान
MP Election Live Update: मध्यप्रदेश में मतदान शुरू, सीएम शिवराज सहित इन दिग्गजों ने किया मतदान
uttarkashi news, uttarkashi tunnel tragedy, uttarkashi tunnel tragedy news