Advertisment

Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग में फंसे श्रमिकों का तनाव दूर करने के लिए दिए गए मोबाइल व बोर्ड गेम्स

उत्तरकाशी की सिल्कयारा सुरंग में बचाव अभियान में काफी बाधाएं आने के बाद 41 श्रमिकों को तनाव कम करने के लिए मोबाइल फोन और बोर्ड गेम दिए हैं।

author-image
Bansal news
Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग में फंसे श्रमिकों का तनाव दूर करने के लिए दिए गए मोबाइल व बोर्ड गेम्स

Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी की सिल्कयारा सुरंग में बचाव अभियान में काफी बाधाएं आने के बाद बचाव कार्य संभाल रहे। अधिकारियों द्वारा फंसे हुए 41 श्रमिकों को तनाव कम करने के लिए मोबाइल फोन और बोर्ड गेम दिए हैं।

Advertisment

मजदूरों का मन बहलाने के लिए वीडियो गेम खेलने के लिए मोबाइल फोन दिए गए हैं।

ऑगर मशीन के ब्लेड मलबे में फंसने से काम बाधित

सिलक्यारा में धंसी निर्माणाधीन सुरंग में ‘ड्रिल’ करने में प्रयुक्त ऑगर मशीन के ब्लेड मलबे में फंसने से काम बाधित होने के बाद दूसरे विकल्पों पर विचार किया जा रहा है।

जिससे मजदूरों को सुरंग से निकालने में कई और हफ्ते लग सकते हैं। मजदूरों को वीडियो गेम खेलने के लिए मोबाइल फोन दिए गए हैं।

Advertisment

श्रमिकों को लूडो और सांप-सीढ़ी जैसे बोर्ड गेम भी उपलब्ध कराए गए हैं।” श्रमिकों को ताश के पत्ते नहीं दिए गए।

अधिकारियों ने कही ये बात

एक अधिकारी ने बताया, “ मोबाइल फोन इसलिए दिए गए हैं ताकि श्रमिक वीडियो गेम खेल सकें। एक अन्य अधिकारी ने कहा, “ ये खेल उन्हें उनका तनाव दूर करने में मदद करेंगे।''

शुक्रवार को लगभग पूरे दिन ‘ड्रिलिंग’ का काम बाधित रहा, हालांकि समस्या की गंभीरता का पता शनिवार को चला। जब सुरंग मामलों के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स ने संवाददाताओं को बताया कि ऑगर मशीन ‘‘खराब’’ हो गई है।

Advertisment

सुरंग के एक हिस्से के ढह जाने की वजह से पिछले 13 दिनों से उसमें 41 श्रमिक फंसे हैं। यह सुरंग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी ‘चार धाम’ परियोजना का हिस्सा है।

Search Terms: CM pushkar Dhami reached Uttarkashi, manual drilling, pushkar dhami, Tunnel Rescue, Uttarkashi, Uttarkashi Tunnel Rescue, uttrakhand, ड्रिलिंग मशीन, वर्टिकल ड्रिलिंग

uttrakhand pushkar dhami CM pushkar Dhami reached Uttarkashi Uttarkashi Tunnel Rescue Tunnel Rescue manual drilling Uttarkashi ड्रिलिंग मशीन वर्टिकल ड्रिलिंग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें