Advertisment

Uttarkashi Tunnel Rescue: मलबे में दबी है 40 जानें, जल्द ही शुरू की जाएगी दोबारा ड्रिलिंग

निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग हादसे में फंसे 40 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए अमेरिकी ऑगर मशीन से जल्द ही ड्रिलिंग फिर शुरू कर दी जाएगी ।

author-image
Bansal News
Uttarkashi Tunnel Rescue: मलबे में दबी है 40 जानें, जल्द ही शुरू की जाएगी दोबारा ड्रिलिंग

उत्तरकाशी। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग के एक हिस्से के ढहने से पिछले चार दिनों से उसके अंदर फंसे 40 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए बड़े व्यास के स्टील पाइपों से 'एस्केप टनल' तैयार करने हेतु अधिक क्षमता की अमेरिकी ऑगर मशीन से फिर ड्रिलिंग शुरू कर मलबे को भेदने के प्रयास बृहस्पतिवार को तेज कर दिए गए ।

Advertisment

अधिकारियों ने यहां कहा कि सुरंग के अंदर ड्रिलिंग उपकरणों को लगभग स्थापित किया जा चुका है और जल्द ही ड्रिलिंग फिर शुरू कर दी जाएगी ।

एक से डेढ़ घंटे में शुरू होगा ड्रिलिंग का काम

एनएचआईडीसीएल की ओर से सुरंग का निर्माण कर रही नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी जीएल नाथ ने सुबह करीब आठ बजे कहा, ‘‘मशीन को स्थापित किए जाने का लगभग 95 प्रतिशत काम हो चुका है और अब से एक—डेढ़ घंटे में ड्रिलिंग का काम शुरू हो जाएगा ।’’

नई ड्रिलिंग मशीन स्थापित करने की प्रक्रिया बुधवार रात 11 बजे शुरू की गयी थी । नाथ ने उम्मीद जाहिर की कि सुरंग में फंसे श्रमिकों को जल्द ही सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा । उन्होंने कहा कि सभी श्रमिक स्वस्थ हैं और उन्हें हर आधा घंटे में खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है ।

Advertisment

https://twitter.com/i/status/1725009419103297548

भूस्खलन से रूका बचाव कार्य

इससे पहले मंगलवार देर रात मलबे में ड्रिलिंग के दौरान ताजा भूस्खलन होने व मिट्टी गिरने से काम को बीच में रोकना पड़ा था । बाद में ऑगर मशीन भी खराब हो गयी थी ।

इसके बाद भारतीय वायु सेना के हरक्यूलिस विमानों के जरिए 25 टन वजनी अत्याधुनिक ऑगर मशीन दिल्ली से उत्तरकाशी पहुंचाई गयी जिससे अब दोबारा ड्रिलिंग शुरू की जाएगी । बचाव कार्य में आई बाधा के चलते सुरंग में फंसे श्रमिकों का बाहर आने का इंतजार लंबा होता जा रहा है ।

आज शाम तक श्रमिको को निकालने की थी बात

प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा ने सोमवार को मंगलवार रात या बुधवार सुबह तक श्रमिकों को बाहर निकाले जाने की उम्मीद जाहिर की थी ।बाद में, 900 मिमी व्यास के पाइपों के जरिए 'एस्केप टनल' बनाकर मजदूरों को बाहर निकालने की नई योजना सामने आने के बाद उत्तरकाशी के जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने मंगलवार को कहा था कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो बुधवार दिन तक श्रमिकों को बाहर निकाल लिया जाएगा ।

Advertisment

https://twitter.com/i/status/1725078763527192835

उत्तरकाशी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएस पंवार ने कहा कि सुरंग के पास एक छह बिस्तरों का अस्थाई चिकित्सालय तैयार कर लिया गया है । उन्होंने बताया कि इसके अलावा मौके पर 10 एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीमें भी तैनात हैं जिससे श्रमिकों को बाहर निकलने पर उन्हें तत्काल चिकित्सीय मदद दी जा सके ।

जानें कैसे हुआ था हादसा

चारधाम ऑल वेदर सड़क परियोजना के तहत निर्माणाधीन सुरंग का सिलक्यारा की ओर से मुहाने से 270 मीटर अंदर करीब 30 मीटर का हिस्सा ढह गया था और तब से श्रमिक उसके अंदर फंसे हुए हैं । उन्हें निकालने के लिए युद्वस्तर पर बचाव एवं राहत अभियान चलाया जा रहा है ।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा प्रतिवादन बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, सीमा सड़क संगठन के 160 बचावकर्मियों का दल दिन रात बचाव कार्यों में जुटा हुआ है । उधर, केंद्रीय नागर विमानन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी के सिंह ने सिलक्यारा पहुंचकर सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए चलाए जा रहे बचाव अभियान का निरीक्षण किया ।

Advertisment

ये भी पढ़ें

Numerology Ank Jyotish: अंक ज्योतिष में आखिर क्या हैं एंजल नंबर, इस बात के देते हैं संकेत

Chanakya Niti: अगर आप में है यह एक गुण तो पूरी दुनिया पर करेंगे राज, जानिए क्या कहती है चाणक्य नीति

SAvsAUS Semifinal 2023: दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, जानें मैदान से खेल की अपडेट

Chhattisgarh Elections 2023: प्रदेश में आचार सहिंता के दौरान 66 करोड़ रुपयों सहित ये वस्तुएं हुईं बरामद

Uttarkashi Tunnel Rescue, Uttarakhand News, Land Sliding, Chardham All Weather Road Project

uttarakhand news Uttarkashi Tunnel Rescue Chardham All Weather Road Project Land Sliding
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें